6 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने अपने सबसे बड़े सरप्राइज़ से पर्दा उठा दिया है. जिस कार का इंतजार लंबे समय से था वो अब लॉन्च हो चुकी है.
Photo: tesla.com
कंपनी ने अपने मशहूर इलेक्ट्रिक सेडान मॉडल 3 का नया सस्ता वेरिएंट Model 3 Standard यूरोप में लॉन्च किया है.
Photo: tesla.com
ये टेस्ला की अब तक की सबसे किफायती Model 3, जो कीमत कम होने के बावजूद फीचर्स, रेंज और टेक्नोलॉजी के मामले में किसी से कम नहीं है.
Photo: tesla.com
टेस्ला ने घोषणा की है कि, ये कार अब यूरोप में उपलब्ध है. टेस्ला यूरोप ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मीट मॉडल 3 स्टैंडड – आवर मोस्ट अफोर्डेल मॉडल 3”.
Photo: tesla.com
कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 534 किमी की रेंज देती है.
Photo: tesla.com
इसके अलावा कार में 682 लीटर का ट्रंक स्पेस भी मिलता है. वहीं रियर सीट फोल्ड करने पर स्पेस 1747 लीटर तक पहुंच जाता है.
Photo: tesla.com
कंपनी का कहना है कि, इस कार की बैटरी टेस्ला सुपरचार्जर से केवल 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है, जिससे 311 किमी की रेंज मिलती है.
Photo: tesla.com
कार बेहद एफिशिएंट है और कम मेंटेनेंस के लिए इंजीनियर की गई है. इसके केबिन में 15.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.
Photo: tesla.com
इस टचस्क्रीन पर टेस्ला थिएटर, टेस्ला ऑर्केड, ट्रिप प्लानर, डॉग मोड, कैम्प मोड, सेंट्री मोड और फुल सेल्फ-ड्राइविंग मोड (रेगुलेटरी अप्रूवल के आधार पर) जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
Photo: tesla.com
अंदर बैठने पर यह कार अपने लक्ज़री अंदाज का एहसास कराती है. खरीदारों को डुअल-टोन टेक्सटाइल और वीगन लेदर के साथ हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स मिलती हैं.
Photo: tesla.com
स्टीयरिंग भी हीटेड है. कार Tesla ऐप को पूरी तरह सपोर्ट करती है, जिसमें फोन की (Key), प्री-कंडीशनिंग और सेंट्री लाइव व्यू जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
Photo: tesla.com
Model 3 Standard अब कंपनी के मॉडल 3 और मॉडल वाई लाइनअप को पूरा करता है, जिसमें परफॉर्मेंस, प्रीमियम और स्टैंडर्ड तीनों वेरिएंट शामिल हैं.
Photo: tesla.com
यूरोप में इसकी कीमत 41,990 पाउंड (तकरीबन 50.36 लाख रुपये) रखी गई है. वहीं Model Y प्रीमियम RWD की कीमत 48,990 पाउंड (तकीबन 58.76 लाख रुपये) है.
Photo: tesla.com