47 पैसे का खर्च... शानदार स्पेस! 5.59 लाख में TATA  की नई कार लॉन्च

23 January 2026

By: Aaj Tak Auto

दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !

Tata Tigor Xpres 

Photo: cars.tatamotors.com

अब तक XPRES भारत में सिर्फ इलेक्ट्रिक मॉडल के तौर पर ही उपलब्ध थी. 2021 में लॉन्च हुई यह कार खासतौर पर टैक्सी और कमर्शियल यूजर्स के बीच लोकप्रिय रही है. 

अब तक केवल इलेक्ट्रिक थी कार

Photo: cars.tatamotors.com

नई XPRES पेट्रोल की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये और XPRES CNG की कीमत 6.59 लाख रुपये रखी गई है. ये कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं.

कीमत है इतनी

Photo: cars.tatamotors.com

नई XPRES में वही 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो टिगोर के पेट्रोल मॉडल में मिलता है. यह इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Photo: cars.tatamotors.com

इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. CNG वेरिएंट में टाटा की नई ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे बूट स्पेस पर ज्यादा असर नहीं पड़ता.

शनदार बूट स्पेस

Photo: cars.tatamotors.com

पेट्रोल XPRES में 419 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, जो इलेक्ट्रिक XPRES के 293 लीटर से काफी ज्यादा है. CNG मॉडल के बूट स्पेस का आंकड़ा कंपनी ने साझा नहीं किया है. 

419 लीटर का बूट स्पेस

Photo: cars.tatamotors.com

XPRES CNG की सबसे बड़ी खासियत इसका 70 लीटर वाटर कैपेसिटी वाला ट्विन सिलेंडर CNG टैंक है. टाटा का कहना है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा टैंक है. 

सेगमेंट का सबसे बड़ा CNG टैंक

Photo: cars.tatamotors.com

टाटा XPRES पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल्स के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है. इसे बढ़ाकर 5 साल या 1.8 लाख किमी तक किया जा सकता है. 

वारंटी और लो-कॉस्टिंग

Photo: cars.tatamotors.com

कंपनी का दावा है कि इसका मेंटेनेंस खर्च सिर्फ 0.47 रुपये प्रति किलोमीटर है, जो फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए इसे काफी किफायती बनाता है.

लो रनिंग कॉस्ट

Photo: cars.tatamotors.com

टाटा मोटर्स ने चुनिंदा शहरों में फ्लीट ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव डीलरशिप्स भी शुरू किया है. यहां कमर्शियल ग्राहकों को अलग से सेल्स और सर्विस सपोर्ट मिलेगा. 

एक्सक्लूसिव डीलरशिप्स

Photo: cars.tatamotors.com

इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, सीएनजी लीक डिटेक्शन, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, इंजन इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सेफ्टी फीचर्स

Photo: cars.tatamotors.com

फ्लीट मार्केट (टैक्सी बाजार) में इसका मुकाबला मारुति डिज़ायर और हुंडई ऑरा जैसी कारों से है.

इनसे है मुकाबला

Photo: cars.tatamotors.com

Read Next