4 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित SUV ‘टाटा सिएरा’ का आधिकारिक टीज़र जारी कर दिया है.
Video: insta/@tatamotorscars
कंपनी ने इस दिग्गज कार को पहली बार भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश किया था, जहां इसे जबरदस्त सराहना मिली थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
अब टाटा ने पुष्टि कर दी है कि, टाटा सिएरा को भारत में 25 नवंबर को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.
Video: insta/@tatamotorscars
यह वही SUV है, जिसने 90 के दशक में अपनी अलग पहचान बनाई थी, और अब इसे मॉर्डन डिजाइन और आधुनिक तकनीक के साथ से पेश किया जा रहा है.
Photo: Cars.tatamotors.com
Sierra टाटा मोटर्स द्वारा पेश की पहली एसयूवी थी. इसे पहली बार 34 साल पहले 1991 में लॉन्च किया गया था. अब एक बार फिर इस लीजेंड की वापसी हो रही है.
Photo: ITG
इस SUV में टाटा की सिग्नेचर डिज़ाइन लैंग्वेज झलकती है, जो इसे एक दमदार और फ्यूचरिस्टिक लुक देती है.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसमें फुल-एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, आगे-पीछे चौड़ा लाइट बार, ब्लैक्ड-आउट ORVMs, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
पुरानी सिएरा की तुलना में इसका लुक काफी बेहतर और मॉडर्न है, लेकिन इसमें उस क्लासिक DNA की झलक अब भी महसूस होती है जिसने सिएरा को आइकॉनिक बनाया था.
Photo: Cars.tatamotors.com
Tata Sierra को कंपनी केवल पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ ही नहीं बल्कि इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश करेगी. जिसके कॉनसेप्ट को दिखाया जा चुका है.
Photo: Cars.tatamotors.com
नई टाटा सिएरा में हैरियर से लिया गया 2.0-लीटर डीज़ल इंजन और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे.
Photo: Cars.tatamotors.com
सिएरा के इंटीरियर को पूरी तरह नया रूप दिया गया है. इसका केबिन अब और भी प्रीमियम और तकनीकी रूप से एडवांस्ड है.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसमें तीन डिस्प्ले का शानदार सेटअप मिलेगा. ड्राइवर के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बीच में बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग डिस्प्ले.
Photo: Cars.tatamotors.com
ये सभी स्क्रीन लगभग 12.3 इंच की हैं और फ्लोटिंग डिजाइन में दी गई हैं. ड्यूल-टोन इंटीरियर, सॉफ्ट-टच मटेरियल्स और फ्रंट सेक्शन में फैली एंबियंट लाइटिंग इसे लक्ज़री बनाता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसके अलावा केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, इल्यूमिनेटेड Tata लोगो वाला फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग भी मिलेगी.
Photo: Cars.tatamotors.com
सुरक्षा के लिहाज से भी Sierra पूरी तरह से अपडेटेड होगी. इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और लेवल-2 ADAS फीचर्स शामिल होंगे.
Photo: Cars.tatamotors.com
25 नवंबर 2025 को कंपनी इस SUV की कीमतों का ऐलान करेगी. उम्मीद है कि, इसे 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है.
Photo: ITG