28 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
कभी भारतीय सड़कों पर ‘स्टाइल और स्टेटस’ का सिंबल रही Tata Sierra अब एक नए युग में वापसी करने जा रही है.
Photo: AI Generated
वही नाम, वही रौब, लेकिन अब नई तकनीक, आधुनिक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ Sierra को 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा.
Photo: ITG
लॉन्च के वक्त इस मोस्ट अवेटेड एसयूवी की कीमतों का भी ऐलान किया जाएगा. इसकी कीमत तकरीबन 11 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू हो सकती है.
Photo: ITG
टाटा सिएरा Curvv के ऊपर और Harrier के नीचे पोजिशन करेगी. इसका मुकाबला सीधे तौर पर Creta और Seltos जैसी कारों से होगा.
Photo: ITG
Tata Sierra का सबसे बड़ा आकर्षण इसका तीन पावरट्रेन विकल्पों वाला सेटअप होगा. पेट्रोल, डीज़ल और ऑल-इलेक्ट्रिक.
Photo: ITG
पहले इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) वर्जन यानी पेट्रोल-डीजल मॉडल लॉन्च किया जाएगा, जबकि Sierra EV बाद में बाजार में उतरेगी.
Photo: ITG
पेट्रोल वर्जन में Tata का नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल TGDi इंजन मिलेगा, जिसे पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था.
Photo: ITG
वहीं, डीज़ल वर्जन में Curvv से लिया गया 1.5-लीटर इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो संतुलित परफॉर्मेंस और माइलेज देने में सक्षम होगा.
Photo: ITG
नई Sierra का सबसे एडवांस वर्जन इसका EV मॉडल होगा. यह Tata की इलेक्ट्रिक SUV रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
Photo: ITG
फिलहाल बैटरी क्षमता और परफॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी गोपनीय रखी गई है, लेकिन कंपनी इसे क्रेटा ईवी और महिंद्रा बीई 6 जैसे मॉडलों के प्रतिद्वंदी के तौर पर उतारेगी.
Photo: ITG
Sierra EV को अपने ICE वर्जन से कुछ अलग विज़ुअल ट्रीटमेंट मिलेगा, जिसमें अलग ग्रिल डिजाइन, EV-स्पेशल अलॉय और ब्लू कलर हाइलाइट्स शामिल होंगे.
Photo: ITG
नई Tata Sierra का डिज़ाइन, अपने 90 के दशक के क्लासिक मॉडल से से प्रेरित है. लेकिन ये एसयूवी मॉर्डन टच के साथ आएगी.
Photo: ITG
कंपनी ने इसके कुछ आइकॉनिक डिज़ाइन एलिमेंट्स, जैसे सिग्नेचर कर्व्ड रियर ग्लास पैनल, बॉक्सी आर्चेस, और ऊँचे बोनट को बरकरार रखा है.
Photo: ITG
SUV को अब शार्प रूफलाइन, कनेक्टेड LED DRLs, स्लिम हेडलैम्प्स और 19-इंच अलॉय व्हील्स से सजाया गया है.
Photo: ITG
इसमें तीन-स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा. जिसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एक पैसेंजर-साइड डिस्प्ले शामिल है.
Photo: ITG
इसके अलावा केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, इल्यूमिनेटेड Tata लोगो वाला फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबियंट लाइटिंग भी मिलेगी.
Photo: ITG
सुरक्षा के लिहाज से भी Sierra पूरी तरह से अपडेटेड होगी. इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और लेवल-2 ADAS फीचर्स शामिल होंगे.
Photo: ITG