15 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
अस्सी-नब्बे के दशक में धूम मचाने वाली मशहूर एसयूवी Tata Sierra की एक बार फिर से भारतीय सड़कों पर वापसी होने जा रही है.
Photo: ITG
कंपनी अगले महीने इस मॉडल को लॉन्च करने जा रही है, और इसके इंटीरियर की नई झलक ने ऑटोमोबाइल जगत में हलचल मचा दी है.
Video: ITG
इस बार सिएरा को एक नए और प्रीमियम अवतार में पेश किया जाएगा, जिसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स शामिल होंगे.
Photo: ITG
इनमें सबसे चर्चित फीचर है इसका ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, जो किसी भी टाटा वाहन में पहली बार देखने को मिलेगा.
Photo: ITG
नए सिएरा के केबिन को फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया गया है. डैशबोर्ड पर तीनों स्क्रीन एक साथ एक बड़े ग्लास पैनल में लगाए गए हैं.
Photo: ITG
ड्राइवर के सामने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बीच में इनफोटेनमेंट टचस्क्रीन और सहयात्री (कोपैसेंजर) के लिए एक अलग डिस्प्ले दिया गया है.
Photo: ITG
सेंटर कंसोल में टच-बेस्ड कंट्रोल्स, कॉम्पैक्ट गियर सेलेक्टर और सॉफ्ट-टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.
Photo: ITG
वहीं स्टीयरिंग व्हील का फ्लैट-बॉटम डिज़ाइन और उस पर चमकता टाटा लोगो इसे और आकर्षक बनाता है.
Photo: ITG
डिज़ाइन की बात करें को टाटा सिएरा के मूल विरासत को बरकरार रखा गया है. इसमें बड़ी रियर ग्लास विंडो, बॉक्सी साइड प्रोफाइल और चौकोर व्हील आर्च मिलते हैं.
Photo: ITG
हालांकि, अब यह एक फाइव-डोर एसयूवी होगी. सामने स्प्लिट एलईडी हेडलैंप्स, फुल-विथ एलईडी डीआरएल, ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल और पीछे एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं.
Photo: ITG
इसमें दो इंजन विकल्प मिल सकते हैं. 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर क्रायोटेक डीज़ल इंजन, जो करीब 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा.
Photo: ITG
इन इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद इसका इलेक्ट्रिक वर्ज़न भी आने की संभावना है.
Photo: ITG
सिएरा का इलेक्ट्रिक वर्जन टाटा के नए Acti.EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी.
Photo: ITG