24 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स अगले महीने यानी नवंबर में अपने पोर्टफोलियो को एक बड़ा विस्तार देते हुए नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है.
Photo: ITG
90 के दशक में भारतीय सड़कों पर स्टाइल और स्टेटस की नई कहानी लिखने वाली Tata Sierra की वापसी होने जा रही है.
Photo: ITG
हाल के दिनों में इस एसयूवी को अलग-अलग मौकों पर कई बार स्पॉट किया गया है. इस दौरान इसके केबिन की भी तस्वीरें सामने आई हैं.
Photo: ITG
नई Sierra को Tata की SUV लाइनअप में Curvv और Harrier के बीच पोज़िशन किया जाएगा. यानी यह कंपनी की मिडसाइज़ SUV होगी.
Photo: ITG
दिलचस्प बात यह है कि Tata Motors इस बार अपनी Sierra का इलेक्ट्रिक वर्जन सबसे पहले लॉन्च करेगी. पेट्रोल और डीज़ल मॉडल्स बाद में पेश किए जाएंगे.
Photo: ITG
यह EV दो बैटरी ऑप्शंस में आने की उम्मीद है, जो एक बार चार्ज में 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी. इसके कई फीचर्स Harrier EV से मिलते-जुलते हो सकते हैं.
Photo: ITG
जहां तक ICE (पेट्रोल-डीजल) वर्जन के इंजन ऑप्शन की बात है तो इसे 3 अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है.
Photo: ITG
जिसमें एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक टर्बोचार्ज्ड TGDi पेट्रोल, और एक डीज़ल इंजन का ऑप्शन मिलेगा.
Photo: ITG
नया टर्बो यूनिट आगे चलकर Harrier और Safari में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 168 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: ITG
ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों शामिल होंगे.
Photo: ITG
नई Tata Sierra अपने क्लासिक स्टाइल को बरकरार रखते हुए कर्व्ड रियर विंडोज़ और स्क्वायर व्हील आर्चेस के साथ आ रही है.
Photo: ITG
हालांकि इसे अब कहीं ज़्यादा बोल्ड और स्कल्प्टेड लुक दिया गया है. इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप्स, कनेक्टेड लाइट बार, 19-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं.
Photo: ITG
बॉक्सी टेलगेट डिज़ाइन और पैनोरमिक ग्लास जैसे आधुनिक एस्थेटिक्स इस एसयूवी के लुक को और भी शानदार बनाते हैं.
Photo: ITG
इंटीरियर की बात करें तो यह पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक है. इसमें तीन स्क्रीन का सेटअप दिया गया है – इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल इंफोटेनमेंट और फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले के लिए.
Photo: ITG
डैशबोर्ड पर डुअल-टोन थीम, नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो, हर्मन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Photo: ITG
नई Sierra में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल होंगे.
Photo: ITG
अनुमान है कि इसकी लंबाई लगभग 4.3 से 4.4 मीटर होगी, जिससे केबिन के भीतर पर्याप्त स्पेस मिलेगा.
Photo: ITG
लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन जानकारों का मानना है कि इसे 11.5 लाख की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है.
Photo: ITG
बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर जैसे मॉडलों से होगा.
Photo: ITG