15 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स ने आने वाले महीनों में कई अहम लॉन्च की रूपरेखा तय की है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा टाटा हैरियर और सफारी के पेट्रोल वेरिएंट को लेकर है.
Photo: Cars.tatamotors.com
अब तक ये दोनों दमदार एसयूवी केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध थीं, लेकिन पेट्रोल इंजन के साथ इनकी एंट्री बाजार की तस्वीर बदल सकती है.
Photo: Cars.tatamotors.com
सफारी और हैरियर के पेट्रोल वेरिएंट के आने से उन ग्राहकों को भी विकल्प मिलेगा, जो पेट्रोल एसयूवी को प्राथमिकता देते हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा सफारी और हैरियर में 1.5 लीटर का चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसे कंपनी ने हाइपेरियन नाम दिया है.
Photo: Cars.tatamotors.com
इस इंजन को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. इसे ड्यूल क्लच या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
ये टर्बो पेट्रोल हाइपेरियन इंजन 160 पीएस की पावर और 255 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने टाटा सिएरा में किया है. जिसने इंदौर के NATRAX ट्रैक पर 1 लीटर में पेट्रोल में 29.9 किमी दौड़कर नया माइलेज रिकॉर्ड बनाया है.
Photo: Cars.tatamotors.com
उम्मीद है कि, टाटा अपने सफारी और हैरियर में भी इसी इंजन का इस्तेमाल कर सकता है. जिससे माइलेज में भी इन दोनों एसयूवी का सिक्का मजबूत होगा.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसके अलावा इन दोनों एसयूवी को नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल रेवोट्रॉन इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है. जो 106 पीएस की पावर 145 एनम का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
पेट्रोल वेरिएंट के जुड़ने से इन एसयूवी की शुरुआती कीमत में भी कमी आने की संभावना जताई जा रही है.
Photo: Cars.tatamotors.com
मौजूदा समय में टाटा सफारी 14.66 लाख रुपये और हैरियर 14.00 लाख की शुरुआती कीमत में आता है.
Photo: Cars.tatamotors.com