इस दिन आ रही है सबसे सस्ती Safari-Harrier, कीमत होगी इतनी

12 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

सालों से जिन ग्राहकों ने Harrier और Safari के पेट्रोल वेरिएंट का इंतज़ार किया, उनके लिए यह इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. 

खत्म होगा सालों का इंतज़ार

Photo: ITG

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अब अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी Harrier और Safari के पेट्रोल वर्ज़न को लॉन्च करने जा रही है. 

आ रहा है पेट्रोल वर्जन

Photo: ITG

दोनों मॉडल अब तक केवल डीज़ल इंजन के साथ ही उपलब्ध थे. लेकिन आने वाले समय में इनमें एक नई, ज्यादा रिफाइंड और एडवांस पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.

केवल डीजल इंजन में उपलब्ध

Photo: ITG

यह नया 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन टाटा की ‘Hyperion’ इंजन सीरीज़ का हिस्सा है. 

‘Hyperion’ इंजन सीरीज़

Photo: ITG

इस पावरट्रेन पर कंपनी ने पिछले 5 सालों से काम कर रही थी. इसे पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. 

ऑटो एक्सपो में शोकेस

Photo: ITG

अब, लंबे इंतज़ार के बाद, 9 दिसंबर 2025 को Tata Harrier और Safari पेट्रोल भारत में लॉन्च होंगी.

इस दिन लॉन्च होगी SUV

Photo: ITG

यह इंजन 5,000 आरपीएम पर 170 बीएचपी की पावर और 2,000 से 3,500 आरपीएम के बीच 280Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: ITG

टाटा का यह नया इंजन पूरी तरह इंडियन रोड कंडिशन के हिसाब से डेवलप किया गया है. कंपनी इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्पों में पेश करेगी.

ट्रांसमिशन ऑप्शन

Photo: ITG

हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन टॉर्क कन्वर्टर होगा या ड्यूल-क्लच यूनिट दिया जाएगा.

कैसा होगा ट्रांसमिशन

Photo: ITG

जहां तक कीमतों की बात है, तो Harrier और Safari के पेट्रोल वेरिएंट्स को उनके डीज़ल मॉडल्स से सस्ती होगी.

सस्ती होंगी कारें

Photo: ITG

फिलहाल Harrier की कीमत 14 लाख से 25.25 लाख रुपये और Safari की कीमत 14.66 लाख से 25.96 लाख के बीच है. 

मौजूदा मॉडल की कीमत

Photo: ITG