12 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
सालों से जिन ग्राहकों ने Harrier और Safari के पेट्रोल वेरिएंट का इंतज़ार किया, उनके लिए यह इंतज़ार अब खत्म होने वाला है.
Photo: ITG
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अब अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी Harrier और Safari के पेट्रोल वर्ज़न को लॉन्च करने जा रही है.
Photo: ITG
दोनों मॉडल अब तक केवल डीज़ल इंजन के साथ ही उपलब्ध थे. लेकिन आने वाले समय में इनमें एक नई, ज्यादा रिफाइंड और एडवांस पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.
Photo: ITG
यह नया 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन टाटा की ‘Hyperion’ इंजन सीरीज़ का हिस्सा है.
Photo: ITG
इस पावरट्रेन पर कंपनी ने पिछले 5 सालों से काम कर रही थी. इसे पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था.
Photo: ITG
अब, लंबे इंतज़ार के बाद, 9 दिसंबर 2025 को Tata Harrier और Safari पेट्रोल भारत में लॉन्च होंगी.
Photo: ITG
यह इंजन 5,000 आरपीएम पर 170 बीएचपी की पावर और 2,000 से 3,500 आरपीएम के बीच 280Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.
Photo: ITG
टाटा का यह नया इंजन पूरी तरह इंडियन रोड कंडिशन के हिसाब से डेवलप किया गया है. कंपनी इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्पों में पेश करेगी.
Photo: ITG
हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन टॉर्क कन्वर्टर होगा या ड्यूल-क्लच यूनिट दिया जाएगा.
Photo: ITG
जहां तक कीमतों की बात है, तो Harrier और Safari के पेट्रोल वेरिएंट्स को उनके डीज़ल मॉडल्स से सस्ती होगी.
Photo: ITG
फिलहाल Harrier की कीमत 14 लाख से 25.25 लाख रुपये और Safari की कीमत 14.66 लाख से 25.96 लाख के बीच है.
Photo: ITG