19 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नए गुड्स एंड सर्विस टैक्स में हुए छूट का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है.
Photo: Cars.tatamotors.com
जिसके चलते पंच से लेकर सफारी तक सभी कारों की कीमत घट गई है. टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी Punch की कीमत में 81,000 तक कटौती की गई है.
Photo: Cars.tatamotors.com
प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिस्ड, क्रिएटिव वेरिएंट सहित ये एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. तो आइये देखें किस वेरिएंट की कीमत में कितनी कटौती हुई है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा पंच के एंट्री लेवल वेरिएंट प्योर के दाम 33,000 रुपये घट गए हैं. अब इसकी कीमत 5.67 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 6.00 लाख रुपये थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
सेकेंड वेरिएंट एडवेंचर की कीमत 7.17 लाख रुपये से घट कर 6.55 लाख रुपये हो गई है. इसकी कीमत में 62,000 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: Cars.tatamotors.com
एडवेंचर ऑटोमेटिक वेरिएंट जीएसटी छूट के बाद 7.11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा. पहले ये 7.77 लाख रुपये में आता था.
Photo: Cars.tatamotors.com
अकम्पलिस्ड प्लस वेरिएंट के दाम में 72,000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 8.42 लाख रुपये थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
क्रिएटिव प्लस वेरिएंट 78,000 रुपये सस्ता हुआ है, अब यह 8.34 लाख रुपये में आता है. पहले इसकी कीमत 9.12 लाख रुपये थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
क्रिएटिव प्लस एस ऑटोमेटिक वेरिएंट के दाम 87,000 रुपये घटे हैं. इसकी कीमत 9.30 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 10.17 लाख रुपये थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
सीएनजी के बेस वेरिएंट प्योर के दाम में 62,000 रुपये की कटौती हुई है. अब ये 6.68 लाख में आता है, जिसकी कीमत पहले 7.30 लाख रुपये थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
अकम्पलिस्ड प्लस का सीएनजी मॉडल 81,000 रुपये सस्ता हो गया है. अब ये 8.71 लाख में आता है, जिसकी कीमत जीएसटी कट के पहले 9.52 लाख रुपये थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा मोटर्स का कहना है कि, ये नई कीमतें देश भर के डीलरशिप पर आगामी 22 सितंबर से लागू होंगी. जब देश में नया जीएसटी स्ट्रक्चर लागू होगा.
Photo: Cars.tatamotors.com