81 हजार तक सस्ती हुई Punch! कौन सा वेरिएंट आपके बज़ट में बेस्ट?

19 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नए गुड्स एंड सर्विस टैक्स में हुए छूट का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है. 

TATA का ऐलान

Photo: Cars.tatamotors.com

जिसके चलते पंच से लेकर सफारी तक सभी कारों की कीमत घट गई है. टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी Punch की कीमत में 81,000 तक कटौती की गई है.

सभी कारों के घटे दाम

Photo: Cars.tatamotors.com

प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिस्ड, क्रिएटिव वेरिएंट सहित ये एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. तो आइये देखें किस वेरिएंट की कीमत में कितनी कटौती हुई है.

कितनी सस्ती हुई Punch

Photo: Cars.tatamotors.com

टाटा पंच के एंट्री लेवल वेरिएंट प्योर के दाम 33,000 रुपये घट गए हैं. अब इसकी कीमत 5.67 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 6.00 लाख रुपये थी.

कटौती: 33,000 रुपये

Photo: Cars.tatamotors.com

Pure

सेकेंड वेरिएंट एडवेंचर की कीमत 7.17 लाख रुपये से घट कर 6.55 लाख रुपये हो गई है. इसकी कीमत में 62,000 रुपये की कटौती की गई है.

कटौती: 62,000 रुपये

Photo: Cars.tatamotors.com

Adventure

एडवेंचर ऑटोमेटिक वेरिएंट जीएसटी छूट के बाद 7.11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा. पहले ये 7.77 लाख रुपये में आता था.

कटौती: 66,000 रुपये

Photo: Cars.tatamotors.com

Adventure AMT

अकम्पलिस्ड प्लस वेरिएंट के दाम में 72,000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 8.42 लाख रुपये थी.

कटौती: 72,000 रुपये

Photo: Cars.tatamotors.com

Accomplished+

क्रिएटिव प्लस वेरिएंट 78,000 रुपये सस्ता हुआ है, अब यह 8.34 लाख रुपये में आता है. पहले इसकी कीमत 9.12 लाख रुपये थी.

कटौती: 78,000 रुपये

Photo: Cars.tatamotors.com

Creative+

क्रिएटिव प्लस एस ऑटोमेटिक वेरिएंट के दाम 87,000 रुपये घटे हैं. इसकी कीमत 9.30 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 10.17 लाख रुपये थी.

कटौती: 87,000 रुपये

Photo: Cars.tatamotors.com

Creative+S AMT

सीएनजी के बेस वेरिएंट प्योर के दाम में 62,000 रुपये की कटौती हुई है. अब ये 6.68 लाख में आता है, जिसकी कीमत पहले 7.30 लाख रुपये थी.

कटौती: 62,000 रुपये

Photo: Cars.tatamotors.com

Pure CNG

अकम्पलिस्ड प्लस का सीएनजी मॉडल 81,000 रुपये सस्ता हो गया है. अब ये 8.71 लाख में आता है, जिसकी कीमत जीएसटी कट के पहले 9.52 लाख रुपये थी.

कटौती: 81,000 रुपये

Photo: Cars.tatamotors.com

Accomplished+ CNG

टाटा मोटर्स का कहना है कि, ये नई कीमतें देश भर के डीलरशिप पर आगामी 22 सितंबर से लागू होंगी. जब देश में नया जीएसटी स्ट्रक्चर लागू होगा. 

ध्यान दें...

Photo: Cars.tatamotors.com