29 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा पंच ने लॉन्च के बाद से ही बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है. लगातार मजबूत बिक्री के दम पर यह कंपनी के सबसे सफल मॉडलों में शुमार रही है.
Photo: Cars.tatamotors.com
हालांकि, समय-समय पर फीचर्स अपडेट होने के बावजूद इसका ओवरऑल डिजाइन लंबे समय से लगभग वही बना हुआ है.
Photo: Cars.tatamotors.com
अब ऐसा लगता है कि कंपनी पंच को अपने नए डिजाइन लैंग्वेज के अनुरूप ढालने की तैयारी में है, कम से कम इसका हालिया स्पाई शॉट्स तो इसी तरफ इशारा कर रहा है.
Photo: Cars.tatamotors.com
हाल ही में नई Tata Punch को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जिससे यह साफ हो रहा है कि इसका फेसलिफ्ट वर्जन प्रोडक्शन के काफी करीब पहुंच चुका है.
Video: Insta/@tatapunchofficial
टाटा पंच फेसलिफ्ट के दो ICE टेस्ट म्यूल्स पब्लिक रोड पर नजर आए हैं, जिनमें ड्यूल-टोन रूफ और पंच EV से मिलते-जुलते स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
प्रोटोटाइप्स लगभग प्रोडक्शन-रेडी लग रहे हैं, उम्मीद की जा रही है कि यह अपडेटेड पंच 2026 की पहली छमाही में बाजार में उतारी जा सकती है.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
नई पंच के फ्रंट में नया बंपर दिया गया है, जो SUV को फ्रेश लुक देता है. मेन ग्रिल में एयर इंटेक के लिए दो हॉरिजॉन्टल स्लिट्स नजर आते हैं.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
जबकि LED DRLs पहले जैसे ही स्लिम दिखाई दे रहे हैं. हेडलैंप्स अब वर्टिकली स्टैक्ड हैं, जो पंच EV की तरह ही लेआउट देता है.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
SUV में मोटी ब्लैक बॉडी क्लैडिंग पहले की तरह बरकरार है और यह अनपेंटेड ही दिखाई देती है.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
एक टेस्ट म्यूल में 360-डिग्री कैमरा भी नजर आया है, जो ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग में मदद कर सकता है और पंच के सेफ्टी पैकेज को और मजबूत बना सकता है.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
पंच के केबिन में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो नजर आता है.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
इसके अलावा 10.2-इंच का बड़ा टचस्क्रीन, रिवाइज्ड डैशबोर्ड लेआउट और कई नए फीचर्स शामिल किए जाने की उम्मीद है.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
संभावित फीचर लिस्ट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और संभवतः लेवल 2 ADAS भी शामिल हो सकता है.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
मैकेनिकल तौर पर टाटा पंच फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को ही जारी रखा जा सकता है.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
इसके साथ CNG वेरिएंट भी मिलेगा, जिसमें वही डुअल CNG टैंक सेटअप और ट्रांसमिशन ऑप्शंस जैसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT मिलेगा.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे मौजूदा कीमत के आसपास ही पेश करेगी.
Photo: Insta/@tatapunchofficial
इस समय भारतीय बाजार में टाटा पंच के बेस मॉडल की कीमत 5.50 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 9.30 लाख रुपये तक जाती है.
Photo: Insta/@tatapunchofficial