5 January 2026
By; Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स अपनी सबसे पॉपुलर माइक्रो SUV पंच को नए अवतार में लाने की तैयारी में है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर पंच फेसलिफ्ट की पहली झलक दिखाई है.
Photo: Insta/@tatamotorscars
Tata Punch के नए टीजर से साफ है कि यह कार पहले से ज्यादा स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से भरपूर होगी.
Photo: Insta/@tatamotorscars
टाटा मोटर्स ने यह भी कन्फर्म किया है कि नई टाटा पंच को आगामी 13 जनवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.
Photo: Screengrab
टीजर में टाटा पंच का फ्रंट लुक पूरी तरह बदला हुआ नजर आता है. इसमें नया बंपर दिया गया है, जिसमें ब्लैक क्लैडिंग और एयर डैम के चारों तरफ सिल्वर फिनिश मिलता है.
Photo: Screengrab
बंपर के ऊपरी हिस्से में ड्यूल एयर इंटेक स्लिट्स दिए गए हैं, जबकि निचले कोनों पर एयर कर्टन नजर आते हैं.
Photo: Screengrab
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट में वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलैंप दिए गए हैं, जो काफी हद तक पंच EV जैसे दिखते हैं.
Photo: Screengrab
हालांकि ICE मॉडल में फुल विड्थ LED बार की जगह बीच में ब्लैक ट्रिम दी गई है, जिसके दोनों तरफ स्लिम LED DRL मौजूद हैं.
Photo: Screengrab
फ्रंट एयर इंटेक में लगा कैमरा और ORVM के नीचे दिख रहा उभार इस बात का संकेत देता है कि कार में सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है.
Video: ITG
पंच फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट्स में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलेंगे, जो मौजूदा मॉडल से ज्यादा प्रीमियम लगते हैं.
Photo: Screengrab
पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लाइट्स दी गई हैं, जो ब्लैक प्लास्टिक ट्रिम में सेट हैं. इसके अलावा फ्रंट और टेलगेट पर लगे टाटा लोगो भी पहले से अलग और नए डिजाइन के होंगे.
Photo: Screengrab
कार का ओवरऑल शेप पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें कुछ नए कलर ऑप्शन जोड़े जा सकते हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
नई टाटा पंच में बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया जाएगा. जो इसके केबिन को और भी एडवांस बनाने में मदद करेगा.
Photo: Screengrab
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो मौजूदा मॉडल में भी मिलता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब पहली बार पंच में टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा.
Photo: Screengrab
कंपनी ने अभी इसकी पावर डिटेल्स नहीं बताई हैं, लेकिन टीजर के मुताबिक यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा.
Photo: Screengrab
मौजूदा पंच का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन पेट्रोल पर करीब 88 बीएचपी की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
CNG मोड में यही इंजन 73.5 बीएचपी की पावर और 103Nm का टॉर्क जनरेट करता है. पेट्रोल वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT का विकल्प मिलता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
2026 टाटा पंच की शुरुआती कीमत करीब 6 लाख रुपये हो सकती है. मौजूदा मॉडल की कीमत 5.50 लाख से शुरू होती है.
Photo: Cars.tatamotors.com