आपकी फैमिली के लिए कितनी सेफ है PUNCH! क्रैश टेस्ट में हुआ खुलासा

21 January 2026

By: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी Tata Punch के नए फेसलिफ्ट मॉडल को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है.

Tata Punch Launch

Video: Ashwin Satyadev/ITG

5.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस एसयूवी ने बाजार में आते ही एक फिर से धूम मचा दी है.

पंच ने मचाई धूम

Photo: ITG

अब इस एसयूवी को भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है. जिसमें इस एसयूवी की मजबूती को अलग-अलग तरीके से परखा गया है.

Bharat NCAP क्रैश टेस्ट

Photo: Screengrab

टाटा पंच फेसलिफ्ट को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. अब भारत NCAP ने इसके पूरे क्रैश टेस्ट स्कोर और डिटेल्स जारी कर दी हैं.

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Photo: Screengrab

फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में टाटा पंच ने 16 में से 14.71 अंक हासिल किए हैं. इसमें ड्राइवर के सिर, गर्दन, पेल्विस और जांघों को अच्छी सुरक्षा मिली है.

फ्रंटल टेस्ट

Photo: bncap.in

वहीं को-ड्राइवर डमी के सभी अहम हिस्सों को अच्छी सुरक्षा मिली, सिर्फ दाहिने पैर की हड्डी को पर्याप्त सेफ्टी कैटेगरी में रखा गया है.

को-ड्राइवर की सेफ्टी

Photo: bncap.in

साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में पंच को 16 में से 15.87 प्वाइंट मिले हैं. इस दौरान पैसेंजर डमी की छाती को पर्याप्त सुरक्षा मिली. जबकि सिर, पेट और पेल्विस को अच्छी सुरक्षा दी गई. 

साइड मूवेबल बैरियर टेस्ट

Photo: bncap.in

साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में डमी के सभी हिस्सों को अच्छी सुरक्षा मिली, जो SUV की मजबूत बॉडी को दर्शाता है.

साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट

Photo: bncap.in

भारत NCAP के चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में टाटा पंच ने कुल 49 में से 45  प्वाइंट हासिल किए हैं. डायनामिक स्कोर में इसे पूरे 24 में से 24 अंक मिले हैं.

चाइल्ड सेफ्टी

Photo: bncap.in

इसके अलावा CRS इंस्टॉलेशन के मामले में पंच को 12 में से 12 अंक हासिल हुए. वाहन असेसमेंट स्कोर में इसे 13 में से 9 अंक मिले हैं.

CRS इंस्टॉलेशन

Photo: bncap.in

टेस्ट के दौरान 18 महीने और 3 साल के बच्चों की डमी को रियर फेसिंग चाइल्ड सीट में बैठाया गया था. फ्रंटल क्रैश टेस्ट में दोनों डमी को 8 में से 8 अंक और साइड क्रैश टेस्ट में 4 में से 4 अंक मिले. 

बच्चों की डमी

Photo: bncap.in

टाटा पंच में सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें 6 स्टैंडर्ड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सेफ्टी फीचर्स

Photo: Screengrab

इसके अलावा एसयूवी में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटो डिमिंग IRVM और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

अन्य फीचर्स

Photo: ITG

टाटा पंच फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट में 10.54 लाख रुपये तक जाती है. 

कीमत है इतनी

Photo: ITG

क्रैश टेस्ट वीडियो

Video: Bncap.in

Read Next