7.99 लाख कीमत... 24KM माइलेज! देश की सबसे सस्ती डीजल कारें

9 Novemebr 2025

BY: Aaj Tak Auto

कभी भारतीय सड़कों पर डीज़ल कारों का राज हुआ करता था. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कड़े उत्सर्जन मानकों (emission norms) के चलते कई डीज़ल मॉडल इतिहास बन गए. 

कभी डीजल कारों का था जलवा

Video: ITG

फिर भी कुछ ब्रांड्स अब भी इस डीजल ऑप्शन को जिंदा रखे हुए हैं. खासतौर पर टाटा, महिंद्रा, किया और हुंडई जैसी कंपनियां अभी भी डीजल मॉडल बेच रही हैं.

मौजूद हैं कुछ डीजल मॉडल

Photo: AI Generated

आइए जानते हैं भारत में इस समय बिक रही टॉप 6 सबसे सस्ती डीज़ल कारों के बारे में. देखें कीमत और इंजीनियरिंग के नजरिए से उनकी खासियतें.

टॉप 6 सबसे सस्ती डीजल कारें

Photo: AI Generated

टाटा नेक्सन में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलता है. यह इंजन 115hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये एसयूवी 23 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 9.01 लाख रुपये

Photo: Cars.tatamotors.com)

6. Tata Nexon 

सब-4 मीटर SUV सोनट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 114 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. ये एसयूवी तकरीबन 24 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 8.98 लाख रुपये

Photo: Kia.com

5. Kia Sonet

महिंद्रा XUV 3XO  में भी 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलता है. जो 117 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. ये एसयूवी तकरीबन 17 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 8.95 लाख रुपये

Photo: auto.mahindra.com

4. Mahindra XUV 3XO

इस 7-सीटर SUV में 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है. जो 100 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. ये भी तकरीबन 17 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 8.49 लाख रुपये

Photo: auto.mahindra.com

3. Mahindra Bolero Neo

टाटा अल्ट्रोज़ देश की इकलौती हैचबैक है जो डीज़ल इंजन के साथ आती है. इसमें 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलता है जो 90hp की पावर जेनरेट करता है.

कीमत: 8.10 लाख रुपये

Photo: Cars.tatamotors.com)

2. Tata Altroz

देश की सबसे सस्ती डीज़ल कार बोलेरो में 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है. जो 76 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. ये भी 17 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 7.99 लाख रुपये

Photo: auto.mahindra.com

1. Mahindra Bolero