23 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
दिवाली में हुई जमकर आतिशबाजी और सर्दियों की शुरुआत के साथ ही देश के महानगरों की आबो-हवा खराब होने लगी है.
Photo: PTI
सुबह की शुरुआत अब धुंध भरे आसमान से हो रही है. इस बीच लोग प्रदूषण और ख़राब हवा के चलते आंखों में जलन और घुटन की भी शिकायत कर रहे हैं.
Photo: PTI
ख़ासतौर पर उन इलाकों में जहां भारी ट्रैफिक जाम या वाहनों का आवागमन ज्यादा है. ऐसे में एक बड़ा सवाल यहा खड़ा होता है कि, आखिर आपको ड्राइविंग के लिए सेफ हवा कहां मिलेगी.
Photo: PTI
आज हम आपको देश में उपलब्ध कुछ ऐसी चुनिंदा कारों के बारे में बताऐंगे, जो एयर प्यूरीफायर (Air-Purifier) के साथ आती हैं. देखें लिस्ट-
Photo: Cars.tatamotors.com
इस कॉम्पैक्ट SUV के Fearless वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर सिस्टम दिया गया है. जिसमें एक्टिव कार्बन HEPA फिल्टर के साथ UV-C लाइट टेक्नोलॉजी मिलती है.
Photo: Cars.tatamotors.com
किआ सॉनेट के HTX Plus वेरिएंट में स्मार्ट “Pure Air Purifier” सिस्टम मिलता है. जिसमें वायरस और बैक्टीरिया से बचाने के लिए डेटिकेटेड कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.
Photo: Kia.com
हुंडई वेन्यू के SX(O) वेरिएंट में ऑटो हेल्दी एयर प्यूरिफायर सिस्टम दिया गया है. इसमें HEPA-फिल्टर टेक्नोलॉजी शामिल है और यह पेट्रोल-डीजल दोनों वेरिएंट में आता है.
Photo: Hyundai.com
हुंडई क्रेटा में SX वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर मिलता है जो ऑटोमैटिक क्लाइमैट कंट्रोल सिस्टम से जुड़ा है. इसमें हाप्टिक कंट्रोल्स (छूने-वाले बटन) और परफ्यूम डिस्पेंसर की भी सुविधा है.
Photo: Hyundai.com
एमजी हेक्टर के शार्प प्रो वेरिएंट में PM2.5 एयर प्यूरीफायर सिस्टम मिलता है, जो ताज़ा और गंध-रहित हवा देने का दावा करता है.
Photo: mgmotor.co.in
यहां पर कारों के केवल उन्हीं वेरिएंट की कीमत बताई गई है, जिनमें एयर प्यूरिफायर मिलता है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
Photo: mgmotor.co.in