24 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश का ऑटो सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. समय के साथ सड़कों पर इलेक्ट्रिक कारों की संख्या बढ़ती दिख रही हैं.
Photo: Freepik
हालांकि इसकी शुरुआत दशकों पहले हो चुकी थी, लेकिन मार्केट के इलेक्ट्रिफिकेशन में टाटा की एक कार ने अहम भूमिका निभाई.
Photo: Cars.tatamotors.com
जी हां, टाटा ने जब घरेलू बाजार में अपनी Nexon EV को लॉन्च किया, तो ये उस वक्त की पहली मेन-स्ट्रीम इलेक्ट्रिक कार थी.
Video: Ashwin Satyadev/ITG
जिसे ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया. नतीजा ये कि अब तक इस कार के 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.
Photo: ITG
आज टाटा मोटर्स के पास भारत में बिकने वाले कुल इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों का करीब 66 प्रतिशत हिस्सा है.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
कंपनी के पोर्टफोलियो में टिएगो ईवी, टिगोर ईवी, नेक्सन ईवी, पंच ईवी, कर्व ईवी, हैरियर ईवी सहित कुल 6 इलेक्ट्रिक कारें हैं. जल्द ही इसमें नए नाम भी जुड़ने वाले हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
Nexon EV की बात करें तो ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (30-45 kWh) में आती है. जो क्रमश: 275-489 किमी की ड्राइविंग रेंज देते हैं.
Video: Ashwin Satyadev/ITG
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली इस कार की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.49 लाख रुपये तक जाती है.
Photo: Cars.tatamotors.com
कंपनी का दावा है कि, 7.2kW के चार्जर से इसकी बैटरी तकरीबन साढ़े 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. वहीं फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 40 मिनट में चार्ज होती है.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसके केबिन में 12.3-इंच का इंफोटेमेंट सिस्टम, स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, 9 स्पीकर, वॉइस असिस्टेड पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
16 इंच के अलॉय व्हील पर दौड़ने वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 350 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
कार में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, 360-डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com