10 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक कार Nexon EV को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट कर बाजार में लॉन्च किया है.
Photo: X/@Tataev
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में अब एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया है. जिसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.
Photo: X/@Tataev
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली Nexon EV के इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 17.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Photo: X/@Tataev
नए सेफ्टी फीचर्स के साथ ही ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के लिए इसमें रियर विंडो सनशेड और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.
Photo: X/@Tataev
इसके अलावा, कंपनी ने Nexon.ev के बहुप्रतीक्षित डार्क एडिशन मॉडल को भी लॉन्च किया है, जो इस पोर्टफोलियो में एक नए लेवल की एक्सक्लूसिविटी और स्टाइल लेकर आया है.
Photo: X/@Tataev
ADAS पैकेज में ट्रैफिक साइन रिकग्निशन (TSR), लेन सेंटरिंग सिस्टम (LCS), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), लेन कीप असिस्ट (LKA) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo:Cars.tatamotors.com
इसके अलावा फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW), पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैडेस्ट्रियन सेफ्टी, हाई बीम असिस्ट (HBA) और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) की भी सुविधा दी गई है.
Photo:Cars.tatamotors.com
वहीं Nexon EV का नया डार्क एडिशन पूरी तरह ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आता है. इसमें एक्सटीरियर पर डार्क टच और इंटीरियर में ऑल-ब्लैक लेदरैट बोल्स्टर्ड सीट्स दी गई हैं.
Photo:Cars.tatamotors.com
Nexon.ev 45 को लेकर कंपनी का दावा है कि, सिंगल चार्ज में ये एसयूवी 350 से 370 किमी रियल वर्ल्ड रेंज देने में सक्षम है.
Photo:Cars.tatamotors.com
इसकी बैटरी DC फास्ट चार्जर से केवल 40 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है. इसके अलावा केवल 15 मिनट में ये इतनी चार्ज हो जाएगी कि आपको 150 किमी की रेंज मिलेगी.
Photo:Cars.tatamotors.com
डार्क एडिशन में कंपनी ने कुछ प्रीमियम फीचर्स दिए हैं. जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल-टू-व्हीकल चार्जिंग, व्हीकल-टू-लोड टेक्नोलॉजी इत्यादि शामिल हैं.
Photo:Cars.tatamotors.com
इसके अलावा 31.24 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 26.03 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर विंडो सनशेड और एंबियंट लाइटिंग इसके केबिन को और भी ख़ास बनाते हैं.
Photo:Cars.tatamotors.com
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने 45kWh का बैटरी पैक दिया है. जिससे ये 142 बीचपी की पावर और तकरीबन 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo:Cars.tatamotors.com
इस कार को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है. इम्पावर्ड की कीमत 17.29 लाख रुपये, इम्पावर्ड डार्क एडिशन 17.49 लाख रुपये और इम्पावर्ड रेड-डार्क एडिशन की कीमत 17.49 लाख रुपये है.
Photo:Cars.tatamotors.com