18 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
GST रेट कट के बाद सभी छोटी कारें काफी सस्ती हो गई हैं. इसके अलावा कार कंपनियां अपने मॉडलों पर फेस्टिव डिस्काउंट भी ऑफर कर रहे हैं.
Video: ITG
जिसका नतीजा है कि, 22 सितंबर से हुए जीएसटी रिफॉर्म के बाद ग्राहक जमकर कार खरीदारी कर रहे हैं. ऐसी ही एक कार दिग्गजों को पछाड़ नंबर 1 बनी है.
Photo: AI Generated
हम बात कर रहे हैं Tata Nexon की. दरअसल, जीएसटी छूट के बाद इस कार की कीमत में अधिकतम 1.55 लाख रुपये तक की कटौती हुई है.
Photo: cars.tatamotors.com
अब टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत केवल 7.32 लाख रुपये रह गई है. जो पहले 8.00 लाख रुपये हुआ करती थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
नेक्सन के फियरलेस प्लस पीएस वेरिएंट पर1.55 लाख तक की कटौती की है. जो अब 14.05 लाख रुपये में आती है, इसकी कीमत पहले 15.60 लाख रुपये थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
बीते महीने ये देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने सितंबर में इसके कुल 22,573 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल के सितंबर में 11,470 यूनिट थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
नेक्सन को पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था, और तब से इसे कई अपडेट्स और फेसलिफ्ट वर्ज़न मिल चुके हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
यह भारत की पहली सब-4 मीटर SUV थी जिसे 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली थी. इसे भारत NCAP में भी 5-स्टार रेटिंग मिली है.
Photo: Cars.tatamotors.com
नेक्सन पेट्रोल, डीज़ल, EV और अब CNG वर्ज़न में भी उपलब्ध है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन के विकल्प मिलते हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
हाल ही में कंपनी ने इसका ADAS वर्ज़न लॉन्च किया है. जिसमें लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिज़न वॉर्निंग और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे हाई-टेक फीचर्स शामिल हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसमें 26.03 सेंटीमीटर का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसके अलावा 6 एयरबैग, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में और आकर्षक बनाते हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com