झमाझम बिक रही है ये सस्ती SUV! 9 लाख लोगों ने खरीदा, कीमत बस इतनी

21 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

अगर कोई कार भारतीय सड़कों पर टाटा मोटर्स की वापसी की कहानी लिख रही है, तो वो है टाटा नेक्सॉन.

Tata Nexon

Photo: cars.tatamotors.com

सितंबर 2025 में अपने सर्वश्रेष्ठ मासिक सेल्स के साथ नेक्सॉन ने वो कर दिखाया जो अब तक टाटा की किसी कार ने नहीं किया है.

सितंबर में बनी नंबर 1

Photo: cars.tatamotors.com

ऑटोकार प्रो की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक टाटा नेक्सॉन के 9 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.

9 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा

Photo: Insta/@tatamotorscars

Nexon ने सितंबर 2025 में रिकॉर्डतोड़ 22,573 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिससे इसकी कुल घरेलू बिक्री 9,10,181 यूनिट्स तक पहुंच गई. 

सितंबर में 22,573 यूनिट्स

Photo: cars.tatamotors.com

21 सितंबर 2017 को लॉन्च हुई टाटा नेक्सॉन ने सिर्फ एक SUV के रूप में, बल्कि ब्रांड की किस्मत बदलने वाले मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाई है. 

2017 में हुई थी लॉन्च

Photo: cars.tatamotors.com

पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और अब CNG, चारों पावरट्रेन ऑप्शंस में उपलब्ध नेक्सॉन ने हर सेगमेंट में अपनी मजबूती साबित की है.

मल्टीपल पावरट्रेन ऑप्शन

Photo: cars.tatamotors.com

नेक्सॉन की ग्रोथ स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. लॉन्च के 45 महीनों बाद, जून 2021 में इसके 2 लाख यूनिट्स बेचे जा चुके थें.

फिल्मी है नेक्सॉन की कहानी

Photo: cars.tatamotors.com

लेकिन असली रफ्तार इसके बाद शुरू हुई. अगले 16 महीनों में ही यह 4 लाख का आंकड़ा पार कर गई (अक्टूबर 2022). 

16 महीनों में 4 लाख यूनिट

Photo: cars.tatamotors.com

जुलाई 2024 में यह 7 लाख और फरवरी 2025 में 8 लाख यूनिट्स के पार पहुंच गई. अब सितंबर 2025 में 9 लाख का रिकॉर्ड बना डाला.

लगातार बढ़ी बिक्री

Photo: cars.tatamotors.com

अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के बिक्री भी जब इसमें जुड़ेगी, तो यह 10 लाख यूनिट के और भी करीब पहुंच जाएगी.

जल्द छुएगी 10 लाख का आंकड़ा

Photo: cars.tatamotors.com

GST रिफॉर्म के बाद ये एसयूवी 1.55 लाख रुपये तक सस्ती हुई है. इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.32 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत 14.05 लाख रुपये है.

1.55 लाख रुपये तक सस्ती हुई 

Photo: cars.tatamotors.com