GST कट और फेस्टिव कॉम्बो! इस कार पर टूट पड़े लोग, जमकर हुई बिक्री

15 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

22 सितंबर से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में हुए बदलाव का सीधा असर वाहनों की कीमतों पर देखने को मिला है.

GST कट का तगड़ा असर

Photo: ITG

कार से लेकर बाइक्स तक, ज्यादातर वाहनों की कीमत में बंपर कटौती देखने को मिली है. जिसके बाद लोगों ने जमकर वाहन खरीदारी की है.

सस्ती हुईं गाड़ियां

Video: ITG

सितंबर में ऐसी ही एक कार पर ग्राहकों ने जमकर प्यार लुटाया है. जिसका नतीजा रहा है कि, इस कार की बिक्री दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ी है. 

जमकर बिकी ये कार

Photo: Cars.tatamotors.com

तो आइये देखें सितंबर में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की एक लिस्ट. 

बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट

Photo: Pixabay

सितंबर में टाटा पंच के कुल 15,891 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल के सितंबर में बेचे गए 13,711 यूनिट के मुकाबले 16% ज्यादा है.

कीमत: 5.50 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

5. Tata Punch

महिंद्रा स्कॉर्पियो चौथे पोजिशन पर रही है. कंपनी ने इसके कुल 18,372 यूनिट बेचे हैं. जो पिछले साल 14,438 यूनिट के मुकाबले 27% ज्यादा है.

कीमत: 12.98 लाख

Photo: auto.mahindra.com

4. Mahindra Scorpio

हुंडई क्रेटा तीसरे पोजिशन पर है. कंपनी ने इसके कुल 18,861 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 15,902 यूनिट के मुकाबले 19% ज्यादा है.

कीमत: 10.73 लाख

Photo: Hyundai.com

3. Hyundai Creta

मारुति डिजायर के कुल 20,038 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल के सितंबर में बेचे गए 10,853 यूनिट के मुकाबले 85% ज्यादा है.

कीमत: 6.26 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

2. Maruti Dzire

टाटा नेक्सन नंबर 1 बनी है. इसके कुल 22,573 यूनिट की बिक्री हुई है. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 11,470 यूनिट के मुकाबले 97% ज्यादा है.

कीमत: 7.32 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

1. Tata Nexon