15 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
22 सितंबर से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में हुए बदलाव का सीधा असर वाहनों की कीमतों पर देखने को मिला है.
Photo: ITG
कार से लेकर बाइक्स तक, ज्यादातर वाहनों की कीमत में बंपर कटौती देखने को मिली है. जिसके बाद लोगों ने जमकर वाहन खरीदारी की है.
Video: ITG
सितंबर में ऐसी ही एक कार पर ग्राहकों ने जमकर प्यार लुटाया है. जिसका नतीजा रहा है कि, इस कार की बिक्री दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ी है.
Photo: Cars.tatamotors.com
तो आइये देखें सितंबर में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की एक लिस्ट.
Photo: Pixabay
सितंबर में टाटा पंच के कुल 15,891 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल के सितंबर में बेचे गए 13,711 यूनिट के मुकाबले 16% ज्यादा है.
Photo: Cars.tatamotors.com
महिंद्रा स्कॉर्पियो चौथे पोजिशन पर रही है. कंपनी ने इसके कुल 18,372 यूनिट बेचे हैं. जो पिछले साल 14,438 यूनिट के मुकाबले 27% ज्यादा है.
Photo: auto.mahindra.com
हुंडई क्रेटा तीसरे पोजिशन पर है. कंपनी ने इसके कुल 18,861 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 15,902 यूनिट के मुकाबले 19% ज्यादा है.
Photo: Hyundai.com
मारुति डिजायर के कुल 20,038 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल के सितंबर में बेचे गए 10,853 यूनिट के मुकाबले 85% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
टाटा नेक्सन नंबर 1 बनी है. इसके कुल 22,573 यूनिट की बिक्री हुई है. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 11,470 यूनिट के मुकाबले 97% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com