Creta-Brezza सब हो गए पीछे! दाम क्या घटे... इस SUV पर टूट पड़े लोग

10 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

बीता अक्टूबर ऑटो सेक्टर के लिए काफी शानदार रहा है. एक तरफ GST की छूट और दूसरी ओर फेस्टिव सीजन. इस महीने जमकर वाहनों की बिक्री हुई है.

शानदार रहा अक्टूबर

Video: ITG

अक्टूबर में एक ऐसी ही किफायती एसयूवी ने क्रेटा और ब्रेजा जैसे दिग्गज़ों को पछाड़ कर नंबर वन की पोजिशन पर कब्ज़ा किया है. 

ये एसयूवी बनी नंबर 1

Photo: Cars.tatamotors.com

GST रिफार्म के बाद इस एसयूवी की कीमतों में तकरीबन 1.55 लाख रुपये की कटौती हुई थी. तो आइये देखें टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट- 

1.55 तक घटे हैं दाम

Photo: Cars.tatamotors.com

हुंडई क्रेटा पांचवे नंबर पर है. अक्टूबर में इसके कुल 18,381 यूनिट बिके हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 17,497 यूनिट के मुकाबले 5% ज्यादा है.

कीमत: 10.73 लाख

Photo: Hyundai,.com

5. Hyundai Creta 

मारुति की टॉल-ब्वॉय वैगनआर के कुल 18,970 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 13,922 यूनिट के मुकाबले 36% ज्यादा है.

कीमत: 4.99 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

4. Maruti Wagon R

मारुति अर्टिगा तीसरे नंबर पर रही है. इसके कुल 20,087 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 18,785 यूनिट के मुकाबले 7% ज्यादा है.

कीमत: 8.80 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

3. Maruti Ertiga 

डिजायर दूसरे नंबर पर है. इसके कुल 20,791 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 12,698 यूनिट के मुकाबले 64% ज्यादा है.

कीमत: 6.26 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

2. Maruti Dzire 

टाटा नेक्सन नंबर 1 है. इस एसयूवी के कुल 22,083 यूनिट बेचे गए हैं, जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 14,759 यूनिट के मुकाबले 50% ज्यादा है.

कीमत: 7.32 लाख

1. Tata Nexon 

Photo: Cars.tatamotors.com