10 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
बीता अक्टूबर ऑटो सेक्टर के लिए काफी शानदार रहा है. एक तरफ GST की छूट और दूसरी ओर फेस्टिव सीजन. इस महीने जमकर वाहनों की बिक्री हुई है.
Video: ITG
अक्टूबर में एक ऐसी ही किफायती एसयूवी ने क्रेटा और ब्रेजा जैसे दिग्गज़ों को पछाड़ कर नंबर वन की पोजिशन पर कब्ज़ा किया है.
Photo: Cars.tatamotors.com
GST रिफार्म के बाद इस एसयूवी की कीमतों में तकरीबन 1.55 लाख रुपये की कटौती हुई थी. तो आइये देखें टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट-
Photo: Cars.tatamotors.com
हुंडई क्रेटा पांचवे नंबर पर है. अक्टूबर में इसके कुल 18,381 यूनिट बिके हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 17,497 यूनिट के मुकाबले 5% ज्यादा है.
Photo: Hyundai,.com
मारुति की टॉल-ब्वॉय वैगनआर के कुल 18,970 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 13,922 यूनिट के मुकाबले 36% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति अर्टिगा तीसरे नंबर पर रही है. इसके कुल 20,087 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 18,785 यूनिट के मुकाबले 7% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
डिजायर दूसरे नंबर पर है. इसके कुल 20,791 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 12,698 यूनिट के मुकाबले 64% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
टाटा नेक्सन नंबर 1 है. इस एसयूवी के कुल 22,083 यूनिट बेचे गए हैं, जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 14,759 यूनिट के मुकाबले 50% ज्यादा है.
Photo: Cars.tatamotors.com