Creta-Brezza सब हो गए पीछे! ताबड़तोड़ बिकी 7.32 लाख की ये कार

10 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

जीएसटी छूट और फेस्टीव सीजन का असर बीते नवंबर में भी देखने को मिला. कार कंपनियों ने इस दौरान जमकर पैसेंजर वाहनों की बिक्री की.

नवंबर में जमकर बिकी कारें

Video: ITG

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार नवंबर में पैसेंजर कारों की साल-दर-साल बिक्री में 19.7% की ग्रोथ देखने को मिली है.

19.7% की ग्रोथ

Photo: Getty

बीते नवंबर में 7.32 लाख की एक कार ने बिक्री में सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया है. देखिए टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट- 

ये कार बनी नंबर 1

Photo: Freepik

क्रेटा पांचवे पोजिशन पर रही है. बीते नवंबर में इसके कुल 17,344 यूनिट की बिक्री हुई है. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 15,452 यूनिट के मुकाबले 12% ज्यादा है.

कीमत: 10.73 लाख

Photo: Hyundai.com

5. Hyundai Creta

टाटा पंच चौथे स्थान पर रही है, नवंबर में इसकी 18,753 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल नवंबर की 15,435 यूनिट की तुलना में 21% की बढ़त दर्शाती है.

कीमत: 5.50 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

4. Tata Punch

मारुति स्विफ्ट तीसरे नंबर पर रही है, नवंबर में इसकी 19,733 यूनिट की बिक्री हुई, जो बीते साल की 14,737 यूनिट के मुकाबले 34% ज्यादा है.

कीमत: 5.79 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

3. Maruti Swift

मारुति डिजायर दूसरे पोजिशन पर रही है, नवंबर में इसकी 21,082 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल नवंबर की 11,779 यूनिट की तुलना में 79% की जबरदस्त बढ़त है.

कीमत: 6.26 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

2. Maruti Dzire

टाटा नेक्सॉन पहले स्थान पर रही है, नवंबर में इसकी 22,434 यूनिट की बिक्री हुई, जो पिछले साल की 15,329 यूनिट के मुकाबले 46% ज्यादा है.

कीमत: 7.32 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

1. Tata Nexon