16 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स पिछले कुछ सालों में लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार दे रहा है. इस दौरान कंपनी ने एक से बढ़कर एक कई मॉडलों को पेश किया है.
पेट्रोल-डीजल के अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी फोकस बढ़ाया है. हाल ही में कंपनी ने हैरियर इलेक्ट्रिक को भी बाजार में उतारा है.
लेकिन तमाम नए मॉडल और भिन्न पावरट्रेन ऑप्शन भी टाटा के लिए कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकें. जिसका नतीजा रहा कि बीते मई में बिक्री गिर गई.
इस दौरान कंपनी ने कुल 41,557 कारों की बिक्री की है जो पिछले साल के मई में बेचे गए 46,700 यूनिट की तुलना में 11% कम है.
लेकिन मई में टाटा मोटर्स की दो एसयूवी ने जमकर ग्राहक बटोरे हैं. इन दोनों कारों की हिस्सेदारी कंपनी की कुल कारों की बिक्री में 60% से ज्यादा रही है.
हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सन और कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी पंच की. ग्राहकों ने इन दोनों कारों पर जमकर प्यार लुटाया है और दोनों के कुल 26,229 यूनिट बेचे गए हैं.
जिसमें टाटा पंच के सबसे ज्यादा 13,133 यूनिट और टाटा नेक्सन के कुल 13,096 यूनिट शामिल हैं. हालांकि पिछले साल मई में पंच के कुल 18,949 यूनिट बेचे गए थें.
बहरहाल, बीते मई में इन दोनों कारों ने कंपनी के लिए संकट मोचक का काम किया है. वहीं Tiago कंपनी की थर्ड बेस्ट सेलिंग कार बनी है इसके कुल 6,407 यूनिट बेचे गए हैं.
टाटा कर्व को मई में कुल 3,063 ग्राहक मिले हैं. इसके अलावा हैरियर और सफारी के क्रमश: 894 और 1,109 यूनिट की बिक्री हुई है.
जहां तक इलेक्ट्रिक कारों की बात है तो सबसे बड़े EV पोर्टफोलियो वाली इस कंपनी ने मई में कुल 5,685 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है.
बता दें कि, टाटा पंच की शुरुआती कीमत 6.00 लाख रुपये और टाटा नेक्सन की कीमत 8.00 लाख रुपये से शुरू होती है.