TATA का जलवा! बेची डाली 2.5 लाख EV, 80 करोड़ लीटर फ्यूल की बचत

23 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल जर्नी में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है. ये देश की पहली ऐसी कंपनी बनी है जिसने इतने सारे इलेक्ट्रिक कार बेचे हैं.

टाटा ने रचा इतिहास

Photo; Ashwin Satyadev/ITG

कंपनी ने आज ऐलान किया है कि, अब तक 2.5 लाख से ज्यादा TATA.ev वाहन आज भारत की सड़कों पर चल रहे हैं.

बेच डाली 2.5 इलेक्ट्रिक कारें

Video: Ashwin Satyadev/ITG

यह उपलब्धि ऐसे समय आई है जब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में हाशिए से निकलकर मुख्यधारा में मजबूती से अपनी जगह बना रही है. 

मुख्यधारा में EV

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

साल 2020 में Nexon.ev के लॉन्च के साथ टाटा ने पहली मेनस्ट्रीम इलेक्ट्रिक कार पेश की, जिसने पूरे सेगमेंट की दिशा ही बदल दी.

Nexon EV ने बदली तस्वीर

Video: Ashwin Satyadev/ITG

Nexon.ev भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनी, जिसने 1 लाख यूनिट्स की कम्यूलेटिव सेल्स का आंकड़ा पार किया.

बिक गईं 1 लाख Nexon EV

Photo: ITG

आज टाटा मोटर्स के पास भारत में बिकने वाले कुल इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों का करीब 66 प्रतिशत हिस्सा है.

EV सेग्मेंट में 60% हिस्सेदारी

Photo: Freepik

कंपनी के पोर्टफोलियो में टिएगो ईवी, टिगोर ईवी, नेक्सन ईवी, पंच ईवी, कर्व ईवी, हैरियर ईवी सहित कुल 6 इलेक्ट्रिक कारें हैं.

पोर्टफोलियो में 6 इलेक्ट्रिक कारें

Photo Cars/tataotors.com

जल्द ही इस लिस्ट में सिएरा इलेक्ट्रिक का भी नाम जुड़ने वाला है. जिसे अगले साल तक बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

आ रही है Sierra EV

Photo: ITG

कंपनी के एमडी और सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा कि, "2.5 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का आंकड़ा यह दिखाता है कि EV अब लोगों के डेली लाइफ का हिस्सा बन रही है."

क्या कहते हैं MD

Photo: ITG

आज TATA.ev के ग्राहक देश के 1,000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में मौजूद हैं. 84% ग्राहक अपनी ईवी को प्राइमरी व्हीकल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.

1,000 से ज्यादा शहर

Photo: ITG

कंपनी का कहना है कि, 26% से अधिक ग्राहकों ने अपनी पहली कार के तौर पर टाटा की इलेक्ट्रिक कार का चुनाव किया है.

पहली कार के तौर पर EV

Photo: ITG

औसतन TATA.ev मालिक सालाना करीब 20,000 किमी ड्राइव कर रहे हैं और लगभग 26,000 ग्राहक 1 लाख किमी से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं.

1 लाख किमी से ज्यादा सफर

Photo: ITG

करीब 50% ग्राहकों ने 500 किमी से ज्यादा की लंबी दूरी तय की हैं, जिससे यह साफ है कि ईवी अब हाईवे और लंबी दूरी के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. 

लंबी दूरी के लिए तैयारी EV

Photo: ITG

टाटा की इलेक्ट्रिक कारों ने सामूहिक रूप से करीब 12 अरब किमी का सफर तय किया है, जिससे लगभग 17 लाख टन CO₂ उत्सर्जन में कमी आई है.

12 अरब किमी का सफर

Photo: ITG

टाटा मोटर्स ने यह भी बताया कि अब तक सड़क पर दौड़ रही टाटा के इलेक्ट्रिक कारों के चलते देश भर में करीब 80 करोड़ लीटर फ्यूल की बचत हुई है.

80 करोड़ लीटर फ्यूल की बचत

Photo: PTI