19 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
साल के आखिरी दिनों में अगर नई कार खरीदने का मन है, तो टाटा ने ऐसा ऑफर पेश किया है, जो बजट और सपनों के बीच की दूरी को काफी हद तक कम करता है.
Photo: Freepik
टाटा मोटर्स ने दिसंबर महीने के लिए पैसेंजर व्हीकल्स पर खास मासिक ईएमआई स्कीम का ऐलान किया है.
Photo: ITG
कंपनी के अनुसार, टाटा टियागो से लेकर प्रीमियम Curvv जैसी गाड़ियों को 4,999 रुपये की शुरुआती मासिक EMI पर घर ला सकते हैं.
Photo: ITG
पैसेंजर व्हीकल्स के लिए दिखाई गई EMI राशि एक तय लोन अमाउंट, 25% या 30% बैलून स्कीम विकल्प और 84 महीने की रिपेमेंट अवधि पर आधारित है.
Photo: ITG
ये ऑफर केवल 31 दिसंबर 2025 तक ही लागू होंगी. तो आइये देखें किस कार पर कितनी न्यूनतम EMI बनेगी.
Photo: ITG
टाटा की सबसे सस्ती कार टिएगो पर कंपनी महज 4,999 रुपये की मंथली ईएमआई ऑफर कर रही है. ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टिगोर और पंच में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. ऑफर के तहत ये कारें 5,999 रुपये के मासिक EMI पर उपलब्ध है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है. ये कार 6,777 रुपये मंथली ईएमआई के साथ आ रही है.
Photo: Cars.tatamotors.com
कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार नेक्सॉन में भी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इसके लिए 7,666 रुपये मंथली EMI चुकानी होगी.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा की कूपे-स्टाइल एसयूवी कर्व में भी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है. इसके लिए न्यूनतम ईएमआई 9,999 रुपये है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा मोटर्स ने यह भी बताया है कि रियल EMI लोन अमाउंट और वाहन के कुल ऑन-रोड कीमत के आधार पर अलग हो सकती है.
Photo: Cars.tatamotors.com