42% EV बाजार पर इस ब्रांड का कब्जा! देखें किसने बेची कितनी इलेक्ट्रिक कारें

4 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बनी हुई है. बीता नवंबर EV बाजार के लिए काफी बेहतर साबित हुआ है.

बढ़ रही है EV की डिमांड

Photo: Freepik

नवंबर में 61 प्रतिशत की साल-दर-साल (YoY) बढ़त के साथ कुल 14,739 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है.

नवंबर में बिकी इतनी कारें

Photo: Cars.tatamotors.com

यह 2025 का पाँचवाँ सबसे बेहतर महीना साबित हुआ. टाटा मोटर्स 42 प्रतिशत EV मार्केट शेयर के साथ लगातार नंबर-1 पर बनी हुई है.

42% बाजार पर टाटा काबिज

Photo: Cars.tatamotors.com

तो आइये देखें नवंबर में किस कंपनी ने कितनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. अगले स्लाइड में देखें लिस्ट- 

किसने बेची कितनी EV

Photo: Auto.mahindra.com

चीनी कार कंपनी बीवाईडी ने बीते नवंबर में कुल 560 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 367 यूनिट के मुकाबले 14% ज्यादा है.

560 यूनिट

Photo: ITG

5. BYD

किआ इंडिया चौथे पोजिशन पर है. नवंबर में कंपनी ने कुल 655 यूनिट इलेक्ट्रिक कार बेचे हैं. जो पिछले साल महज 74 यूनिट के मुकाबले 526% ज्यादा है.

655 यूनिट

Photo: ITG

4. Kia

महिंद्रा तीसरे नंबर पर है. कंपनी ने कुल 2,940 इलेक्ट्रिक कार बेचे हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 583 यूनिट के मुकाबले 404% ज्यादा है.

655 यूनिट

3. Mahindra

Photo: Auto.mahindra.com

नवंबर में 3,676 यूनिट के साथ एमजी मोटर दूसरे नंबर पर है. पिछले साल के 3,347 यूनिट के मुकाबले यह आंकड़ा 10% ज्यादा है.

3,676 यूनिट

2. MG Motor

Photo: insta/@mgmotorin

टाटा मोटर्स नंबर 1 है. बीते नवंबर में कंपनी ने कुल 6,121 यूनिट इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं. जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 4,447 यूनिट के मुकाबले 38% ज्यादा है.

6,121 यूनिट

1. Tata Motors

Photo: insta/@mgmotorin