2 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स और कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई के बीच नंबर 2 के पोजिशन की लड़ाई जारी है.
Photo: Cars.tatamotors.com
लेकिन इस बार सितंबर में एक बार फिर से टाटा मोटर्स ने हुंडई को ओवरटेक करते हुए नंबर दो के पायदान पर कब्जा कर लिया है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा मोटर्स ने सितंबर में कुल 59,667 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 41,063 यूनिट के मुकाबले 45% ज्यादा है.
Photo: Cars.tatamotors.com
इस दौरान कंपनी ने 1,240 यूनिट कारों को एक्सपोर्ट किया है, जो पिछले साल सितंबर में एक्सपोर्ट किए गए 250 यूनिट के मुकाबले 396% ज्यादा है.
Photo: Cars.tatamotors.com
सितंबर में टाटा ने इलेक्ट्रिक कारों की भी जमकर बिक्री की है. इस दौरान घरेलू बाजार में 9,191 इलेक्ट्रिक कारें बेची गई हैं, जो पिछले साल के 4,680 यूनिट के मुकाबले 96% ज्यादा है.
Photo: Cars.tatamotors.com
वहीं हुंडई की बात करें तो, क्रेटा निर्माता ने सितंबर में कुल 70,347 वाहन बेचे हैं. जिसमें घरेलू बिक्री 51,547 यूनिट और एक्सपोर्ट 18,800 वाहन शामिल हैं.
Photo: Hyundai.com
यानी घरेलू बाजार में जहां टाटा मोटर्स ने 59,667 यूनिट बेचे हैं, वहीं हुंडई की बिक्री 51,547 यूनिट रही है. हालांकि एक्सपोर्ट में हुंडई ने बाजी मारी है.
Photo: Hyundai.com
हुंडई की घरेलू बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 72.4% तक पहुंच गई है. जो कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक है.
Photo: Hyundai.com
इस दौरान CRETA ने 18,861 यूनिट्स के साथ अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है.
Photo: Hyundai.com
दूसरी ओर VENUE ने 20 महीनों में सबसे अधिक 11,484 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है.
Photo: Hyundai.com
बता दें कि, Hyundai ने 22 सितंबर 2025 से जीएसटी कटौती के लागू होने के बाद अपनी कारों की कीमतों में 2.4 लाख तक की कटौती की है.
Photo: Hyundai.com
Tata Motors ने भी अपने कारों की कीमत में 1.55 लाख रुपये तक की कटौती की है. इसके अलावा एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं.
Photo: Hyundai.com