25KM का माइलेज... 216 की स्पीड! कितनी सेफ हैं Safari-Harrier पेट्रोल

30 December 2025

By: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स की लोकप्रिय एसयूवी, हैरियर और सफारी, एक बार फिर सुर्खियों में है. बहुत जल्द इनका पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च होने वाला है.

सफारी-हैरियर पेट्रोल

Photo: Cars.tatamotors.como

लेकिन कीमतों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही इन दोनों दमदार एसयूवी ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर ली है. 

लॉन्च से पहले क्रैश टेस्ट

Photo: X/@bncapofficial

यह वही सेफ्टी स्कोर है जो इनके डीजल वेरिएंट को पहले ही मिल चुका है, जिससे साफ है कि पावरट्रेन बदलने से सेफ्टी से समझौता नहीं हुआ है.

लॉन्च से पहले क्रैश टेस्ट

Photo: Cars.tatamotors.como

सितंबर 2023 में फेसलिफ्ट के बाद इन एसयूवी का क्रैश टेस्ट हुआ था, जिसमें दोनों को शानदार प्रदर्शन के साथ 5-स्टार रेटिंग मिली थी. 

डीजल वेरिएंट को मिला 5-स्टार

Photo: bncap.in

अब पेट्रोल वेरिएंट भी उसी सेफ्टी फ्रेमवर्क के अंतर्गत शामिल कर लिए गए हैं, क्योंकि इनकी स्ट्रक्चरल सेफ्टी और रेस्ट्रेंट सिस्टम पहले से टेस्ट किए गए मॉडल्स जैसे ही हैं.

उसी फ्रेमवर्क में पेट्रोल भी

Photo: bncap.in

भारत एनसीएपी के 2023 क्रैश टेस्ट में हैरियर और सफारी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.08 अंक हासिल किए थे. 

एडल्ट सेफ्टी

Photo: bncap.in

वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में दोनों को 49 में से 44.54 अंक मिले थे. यही स्कोर अब पेट्रोल वेरिएंट पर भी लागू होंगे.

चाइल्ड सेफ्टी

Photo: bncap.in

दोनों एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए गए हैं, जबकि टॉप वेरिएंट्स में 7 एयरबैग का विकल्प मौजूद है. 

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

Photo: Cars.tatamotors.com

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर भी शामिल हैं. 

ये फीचर्स भी शामिल

Photo: Cars.tatamotors.com

हायर वेरिएंट्स में टाटा मोटर्स हैरियर और सफारी को लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ पेश कर रही है. 

ADAS लेवल-2 

Photo: Cars.tatamotors.com

इस सिस्टम में 20 से ज्यादा फीचर्स शामिल हैं, जिनमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग दिया गया है.

20 से ज्यादा फीचर्स

Photo: Cars.tatamotors.com

अब तक हैरियर और सफारी केवल 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थीं, जो 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देती हैं. 

अब तक केवल डीजल वेरिएंट

Photo: Cars.tatamotors.com

नए अपडेट के साथ इन एसयूवी में 1.5-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा, जो 168 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. 

अब मिलेगा पेट्रोल इंजन

Photo: Cars.tatamotors.com

दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.

ट्रांसमिशन गियरबॉक्स

Photo: Cars.tatamotors.com

हाल ही में कंपनी ने इन दोनों एसयूवी को NATRAX ट्रैक पर टेस्ट किया था. पेट्रोल हैरियर ने 25.9 किमी/लीटर का माइलेज दिया.

25.9 किमी/लीटर का माइलेज

Photo: Cars.tatamotors.com

वहीं टाटा सफारी ने इसी ट्रैक पर 216 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़कर नया रिकॉर्ड बनाया था. 

216 किमी/घंटा की स्पीड

Photo: Cars.tatamotors.com

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हैरियर और सफारी के इन पेट्रोल वेरिएंट्स को किस कीमत में बाजार में लॉन्च किया जाता है.

क्या होगी कीमत

Photo: Cars.tatamotors.com

Read Next