हैरान कर देगी Harrier EV की ताकत और तकनीक! देखें क्या-क्या कर सकती है ये SUV

16 June 2025

BY: Ashwin Satyadev

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Harrier EV को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

Harrier EV Launch

दो अलग-अलग बैटरी के साथ आने वाली टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक को 21.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. 

इतनी है कीमत

ये देश की पहली आल व्हील ड्राइव (AWD) इलेक्ट्रिक कार है. जिसकी ताकत और ऑफरोडिंग क्षमताओं को दिखाने के लिए कंपनी ने हाल ही में एक इवेंट का आयोजन किया था.

पहली (AWD) इलेक्ट्रिक कार

इस इवेंट को ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) पर आयोजित किया गया. जहां हैरियर ईवी ने कई अलग-अलग तरह के परफॉर्मेंस टेस्ट किए गए.

BIC ट्रैक पर हैरियर की ताकत

Harrier EV में कई ऐसे फीचर्स और ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी दी गई हैं जो आमतौर पर हाई-एंड लग्ज़री कारों में ही देखने को मिलती है. तो आइये देखें ये SUV क्या-क्या कर सकती है?

क्या-क्या कर सकती है हैरियर

हैरियर ईवी ने McLaren जैसे टेबल-क्लॉथ टेस्ट भी पास किया है. SUV को एक रस्सी से टेबल पर रखे कपड़े से बांधा गया था और इसका एक्जेलरेशन इतना फास्ट था कि कपड़ा बिना किसी ग्लॉस को गिराए निकल गया.

टेबल-क्लॉथ टेस्ट

Harrier EV आसानी से 360-डिग्री टर्न कर सकती है. हालांकि इसके लिए कुशल ड्राइविंग स्किल का होना बेहद जरूरी है. ऐसा फीचर फॉक्सवैगन गोल्फ में देखने को मिलता है.

360-डिग्री टर्न

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का (See Saw Camel) टेस्ट भी किया गया. जिसमें हैरियर चढ़ाई और ढ़लान वाले रास्तों पर बिना किसी परेशानी के दौड़ते नज़र आई.

सी-सॉ, कैमल 

टाटा मोटर्स का दावा है कि, हैरियर इलेक्ट्रिक की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 600 मिमी है. इसको साबित करने के लिए कंपनी ने इसका बखूबी वॉटर-वेडिंग टेस्ट भी किया है.

वॉटर वेडिंग

हैरियर ईवी ड्राइविंग के समय अचानक किसी व्यक्ति या ऑब्जेक्ट के सामने आने पर ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) अप्लाई करता है. ये फीचर वोल्वो की कारों में देखने को मिलता है.

इमरजेंसी ब्रेकिंग

हैरियर इलेक्ट्रिक को क्वॉड डे के दौरान दो आयरन मेड प्लेट पर जंप करा कर भी दिखाया गया. ये भारी-भरकम SUV बिना किसी परेशानी के आसानी से जंप कर गई.

जंप

हैरियर ईवी को खराब सड़कों पर भी आसानी से ड्राइव की जा सकती है. इसका बॉडी बैलेंस इतना बेहतरीन है कि ये SUV आसानी से किनारों पर चढ़ (Side Incline) सकती है. 

साइड इंकलाइन

इसमें लैंड-रोवर जैसी ताकत है और इसे साबित करने के लिए कंपनी ने इसका हुक टेस्ट भी किया. एसयूवी के बॉडी स्ट्रक्चर को दूसरे फुली-लोडेड हैरियर से बांधा गया था.

स्काई हुक

इसकी मजबूती को दिखाने के लिए हैरियर के बॉडी स्ट्रक्चर पर 1.5 टन वजनी कंटेनर रखा गया था. जो इसके बॉडी, फ्रेम और स्ट्रक्चर की मजबूती को दर्शाता है.

कार पर कंटेनर

जब हैरियर इलेक्ट्रिक ने 23,000 किग्रा वजनी मिलिट्री टैंक को खींचा तो हर कोई हैरान था. इस SUV ने बिना किसी परेशानी को इस भारी भरकम टैंक को बेल्ट से खींचा.

हैरियर ने खींचा टैंक