25 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स ने भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेग्मेंट को एक मजबूत आधार दिया है. देश के कई घरों तक टाटा की इलेक्ट्रिक कारें पहुंची हैं.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
महज पांच साल में 2.5 लाख से ज्यादा ईवी बिक्री और नेक्सॉन ईवी का 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार करना, इस बदलाव का सबसे बड़ा सबूत है.
Video: Ashwin Satyadev/ITG
अब टाटा ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ शुरुआत थी. दशक के दूसरे हिस्से में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक रणनीति को और आक्रामक बनाने जा रही है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा मोटर्स के ईवी रोडमैप का अगला बड़ा अध्याय कैलेंडर ईयर 2026 से शुरू होगा. कंपनी अगले साल प्रोडक्शन-स्पेक Sierra EV लॉन्च करेगी.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा मोटर्स के ईवी रोडमैप का अगला बड़ा अध्याय कैलेंडर ईयर 2026 से शुरू होगा. कंपनी अगले साल प्रोडक्शन-स्पेक Sierra EV लॉन्च करेगी.
Photo: Cars.tatamotors.com
पेट्रोल-डीजल सिएरा को पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है और उसी भरोसे को आगे बढ़ाते हुए टाटा इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आएगी.
Photo: Cars.tatamotors.com
Sierra EV में दो बैटरी पैक के विकल्प होंगे और एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने का दावा किया जा रहा है.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसके अलावा Punch EV का बिल्कुल नया अवतार भी बाजार में उतरा जाएगा. जिसमें कई बड़े बदलाव की उम्मीद है.
Photo: Cars.tatamotors.com
2026 के अंत तक टाटा मोटर्स अपने ईवी पोर्टफोलियो के सबसे प्रीमियम हिस्से से पर्दा उठाएगी. अविन्या रेंज, जिसे कई बार कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया जा चुका है.
Photo: Cars.tatamotors.com
Tata Avinya अब प्रोडक्शन के करीब पहुंच रही है. ये टाटा की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार फैमिली रेंज होगी. जो टॉप एंड मॉडल्स को रिप्रेजेंट करेगी.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा ने साफ किया है कि दशक के अंत तक कंपनी के इलेक्ट्रिक लाइन-अप में बड़ा विस्तार देखने को मिलेगा.
Photo: ITG
2030 तक कंपनी के पास कम से कम 5 बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक नेमप्लेट होंगे, जिनमें सिएरा और अविन्या फैमिली शामिल रहेंगी.
Photo: Cars.tatamotors.com
इसके साथ ही मौजूदा मॉडलों में फेसलिफ्ट, फीचर अपडेट और टेक्नोलॉजी अपग्रेड भी लगातार होते रहेंगे, ताकि कम्पटीशन में बढ़त बनी रहे.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा मोटर्स यह भी मानता है कि, आज EV के लिए भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग भी बड़ा फैक्टर बन चुका है.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी 2027 तक देशभर में करीब 4 लाख चार्जिंग पॉइंट्स इंस्टॉल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
इनमें से 30,000 से ज्यादा पब्लिक फास्ट चार्जर होंगे, जिन्हें टाटा ईवी ओपन कोलैबोरेशन फ्रेमवर्क के तहत डेवलप किया जाएगा.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG