6 Airbags... फिर भी 2 स्टार! क्रैश टेस्ट में Baleno की सेफ्टी का खुलासा

22 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत में बनी और दुनिया के कई देशों में पहुंचने वाली Suzuki Baleno एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह इसकी बिक्री या फीचर्स नहीं, बल्कि सेफ्टी रेटिंग है. 

चर्चा में Baleno

Photo: Global.suzuki.com

हाल ही में हुए ताजा लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट नतीजों में इंडियन-मैन्युफैक्चर्ड सुजुकी बलेनो को 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. 

सेफ्टी में 2-स्टार

Photo: Global.suzuki.com

भारत में बनी और लैटिन अमेरिकी बाजारों में एक्सपोर्ट की जाने वाली Suzuki Baleno को कंपनी ने 6 एयरबैग से लैस किया है.

6 एयरबैग भी फेल

Photo: Global.suzuki.com

लैटिन NCAP के अनुसार, सुजुकी बलेनो ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 79 प्रतिशत स्कोर किया है. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 65 प्रतिशत अंक मिले हैं. 

एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी

Photo: latinncap.com

पैदल यात्रियों की सुरक्षा के मामले में स्कोर 48 प्रतिशत रहा, जबकि सेफ्टी असिस्ट कैटेगरी में बलेनो को 58 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

पैडेस्ट्रियन की सेफ्टी

Photo: latinncap.com

क्रैश टेस्ट में शामिल कार का बॉडीशेल स्टेबल पाया गया है. इसे आगे के लोड को झेलने में सक्षम माना गया है, जो स्ट्रक्चरल इंटीग्रिटी के लिहाज से एक बेहतर है.

बॉडीशेल और स्ट्रक्चरल मजबूती

Photo: latinncap.com

फ्रंटल ऑफसेट और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में एडल्ट पैसेंजर्स के सिर और गर्दन की सुरक्षा को अच्छा आंका गया है. छाती की सुरक्षा ज्यादातर मामलों में पर्याप्त रही है. 

एडल्ट के शरीर की सेफ्टी

Photo: latinncap.com

हालांकि, डैशबोर्ड के पीछे मौजूद ठोस हिस्सों से टकराने की संभावना के कारण घुटनों की सेफ्टी को मार्जिनल रेटिंग दी गई है. 

घुटनों की सेफ्टी

Photo: latinncap.com

साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में सिर और पेल्विस की सुरक्षा अच्छी पाई गई, वहीं रियर इम्पैक्ट में फ्रंट पैसेंजर्स के लिए व्हिपलैश प्रोटेक्शन को भी अच्छा बताया गया है.

घुटनों की सेफ्टी

Photo: latinncap.com

चाइल्ड सेफ्टी के मामले में बलेनो का क्रैश परफॉर्मेंस मजबूत रहा है. ISOFIX एंकर के साथ रियरवर्ड फेसिंग चाइल्ड सीट्स ने फ्रंटल और साइड इम्पैक्ट में लगभग फुल प्रोटेक्शन दिया है. 

बच्चों की सेफ्टी

Photo: latinncap.com

6 एयरबैग, स्टैंडर्ड ESC, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX माउंट्स होने के बावजूद बलेनो की ओवरऑल रेटिंग खराब रही.

मिलते हैं तमाम फीचर्स

Photo: Nexaexperience.com

इसकी मुख्य वजह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS फीचर्स की कमी रही है. 

ADAS की कमी बनी कमजोरी

Photo: latinncap.com

ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट, स्पीड असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स का न होना लैटिन NCAP के सेफ्टी असिस्ट स्कोर पर भारी पड़ा है.

लैटिन NCAP का अलग स्टैंडर्ड

Photo: latinncap.com

सुजुकी बलेनो ने स्ट्रक्चरल मजबूती और पैसिव सेफ्टी के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन एक्टिव सेफ्टी टेक्नोलॉजी की कमी के चलते इसकी लैटिन NCAP में 2-स्टार मिले हैं.

एक्टिव टेक्नोलॉजी की जरूरत

Photo: latinncap.com

यह नतीजे साफ तौर पर दिखाते हैं कि अब ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग्स में ADAS फीचर्स की भूमिका कितनी निर्णायक हो चुकी है, भले ही कार पारंपरिक क्रैश टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन क्यों न करे.

ADAS की भूमिका निर्णायक

Photo: latinncap.com

बता दें कि, यह सेफ्टी रेटिंग भारत के लिए लागू किए गए भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) रेटिंग से बिल्कुल अलग है.

Bharat NCAP से अलग रेटिंग

Photo: bncap.in

भारत NCAP ने इसी साल जून में भारत में बेची जाने वाली 6 एयरबैग Maruti Baleno का क्रैश टेस्ट किया था. जिसमें इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है.

Bharat NCAP में 4 स्टार

Video: bncap.in