स्टाइल, सेफ्टी...स्मार्ट फीचर्स! Studds ने लॉन्च की SMK हेलमेट सीरीज़

22 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

प्रमुख टू-व्हीलर हेलमेट निर्माता Studds के प्रीमियम ब्रांड SMK ने इंडिया बाइक वीक 2025 में अपने नए प्रीमियम हेलमेट रेंज और राइडिंग जैकेट कलेक्शन को पेश किया. 

SMK हेलमेट सीरीज लॉन्च

Video: Insta/@smkhelmets_official

EICMA में डेब्यू करने के बाद, SMK Cygnus का नया प्रीमियम कलेक्शन अब इंडियन राइडर्स के लिए पेश किया गया है.

SMK हेलमेट सीरीज लॉन्च

Photo: ITG

यह SMK का सबसे एडवांस और फीचर-लोडेड हेलमेट है. इसका 180 डिग्री रोटेटिंग चिन बार राइडर्स को फुल-फेस और ओपन-फेस के बीच स्विच करने की सुविधा देता है. 

SMK Cygnus

Video: ITG

यह फीचर खास तौर पर उन राइडर्स के लिए है जो अलग-अलग राइडिंग पोस्चर और स्टाइल अपनाते हैं. P/J सर्टिफिकेशन के साथ यह भारत के चुनिंदा हेलमेट्स में से एक है.

P/J सर्टिफिकेशन

Photo: ITG

Cygnus में एनर्जी इम्पैक्ट रेजिस्टेंट थर्मोप्लास्टिक शेल और मल्टी-डेंसिटी EPS लाइनर का इस्तेमाल किया गया है, जो इंपैक्ट एब्जॉर्प्शन को बेहतर बनाता है. 

सेफ्टी और कम्फर्ट 

Photo: ITG

इसमें वाइड एंटी-स्क्रैच वाइजर, पिनलॉक मैक्सविज़न, इंटीग्रेटेड सन वाइजर, एडवांस वेंटिलेशन सिस्टम, डबल D-रिंग और रिमूवेबल हाइपोएलर्जेनिक लाइनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: ITG

यह हेलमेट ब्लैक, व्हाइट, मेटैलिक ग्रे और नार्डो ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा और इसकी अनुमानित कीमत 17,000 से 20,000 रुपये के बीच होगी.

कीमत होगी इतनी

Photo: ITG

Cygnus के साथ SMK ने Ares और Nova हेलमेट्स को भी भारत में पेश किया है. 

Ares और Nova

Photo: ITG

Ares अपने स्पोर्टी लुक, डिटैचेबल सन पीक और आसान सन वाइजर के लिए जाना जाता है, जिसकी शुरुआती कीमत 6,350 रुपये तय की गई है.

ARES में क्या है ख़ास

Photo: ITG

जबकि Nova आईग्लास-फ्रेंडली हार्नेस और अल्ट्रा-वाइड विजन के साथ आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 3,900 रुपये रखी गई है.

NOVA में क्या मिलेगा

Vodeo: ITG

डेमी-जेट कैटेगरी में Delta City और Delta Tour को पेश किया गया. इनकी कीमतें 3,299 रुपये से शुरू होंगी.

Delta सीरीज

Photo: ITG

डेल्टा सिटी को कंपनी ने रोजमर्रा के अर्बन राइडिंग के लिए डिज़ाइन किया है. ये वजन में हल्का और स्टाइलिश है. 

Delta City

Video: ITG

जबकि Delta Tour लंबी दूरी की यात्राओं के लिए डिजाइन किया गया है. दोनों ही मॉडल्स में कम्फर्ट और सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है. 

Delta Tour

Photo: ITG

हेलमेट्स के साथ SMK ने अपनी पूरी राइडिंग जैकेट रेंज को भी शोकेस किया है. जिसमें Infinity Rush और Gladiator जैकेट्स शामिल हैं.

राइडिंग गियर्स भी पेश

Photo: ITG