दुनिया का सबसे हल्का हेलमेट भारत में लॉन्च! कीमत है इतनी

5 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख दोपहिया हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड के प्रीमियम ब्रांड Ignyte ने भारत में अपनी अत्याधुनिक Airlite Series लॉन्च की है.

Airlite Series लॉन्च

Photo: ITG

कंपनी का दावा है कि, ये नई एयरलाइट सीरीज दुनिया के सबसे हल्के टू-व्हीलर हेलमेट की पेशकश करती है. जो कम्फर्ट के साथ सेफ्टी भी देता है.

सबसे हल्का हेलमेट

Video: Insta/@ignyte_helmets

इस सीरीज़ के दो प्रमुख मॉडल AI-10 और AI-14, दुनिया के सबसे हल्के होमोलोगेटेड मोटरसाइकिल हेलमेट के रूप में आते हैं. 

ये हैं वो हेलमेट

Photo: ITG

ख़ास बात ये है कि, ये सीरीज यूरोप के ECE 22.06 और अमेरिका के DOT जैसे कठिन सेफ्टी स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट के साथ आती है.

स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट

Photo: ITG

Airlite Series के ECE सर्टिफिकेशन वाले मॉडल का वजन मात्र 900 ग्राम और DOT सर्टिफिकेशन वाले का सिर्फ 800 ग्राम है. 

सिर्फ 800 ग्राम वजन

Photo: ITG

कंपनी कहती है कि, यह हेलमेट बेहद हल्के होने के बावजूद बेहतरीन सेफ्टी प्रदान करते हैं. लंबी राइड के दौरान इन हेलमेट्स से राइडर को थकान नहीं होती है.

बेहतरीन सेफ्टी

Photo: ITG

हर Airlite हेलमेट को Ignyte के विशेष बैलून मोल्डिंग तकनीक से तैयार किया गया है. यह तकनीक रेज़िन के डिस्ट्रीब्यूशन और शेल की मोटाई को सटीक बनाए रखती है. 

बैलून मोल्डिंग तकनीक

Photo: ITG

जिससे हेलमेट का वजन कम रहते हुए उसकी मजबूती अधिक रहती है. इसमें मल्टी-इम्पैक्ट एक्सपेंडेड प्रॉलिप्रोपलिन (EPP) लाइनर का इस्तेमाल किया गया है.

लाइटवेट और मजबूत

Photo: ITG

Airlite हेलमेट्स का इंटीरियर हाई क्वॉलिटी वाले एंटी-एलर्जेनिक फैब्रिक से बना है, जो रिमूवेबल और वॉशेबल है. 

वॉशेबल इंटीरियर

Photo: ITG

इससे लंबे समय तक हेलमेट साफ और कम्फर्टेबल बना रहता है. इसका वाइज़र ऑप्टिकल-ग्रेड पॉलीकार्बोनेट से बना है, जो स्क्रैच-रेज़िस्टेंट और UV प्रोटेक्टेड है.

UV प्रोटेक्टेड

Photo: ITG

इसके AI-10E मॉडल की कीमत 6,659 रुपये, AI-14E की कीमत 6,999 रुपये, AI-10 मॉडल की कीमत 6,649 रुपये और AI-14  की कीमत 6,859 रुपये है.

कीमत है इतनी

Photo: ITG