लॉन्च होते ही इस कार पर टूट पड़े ग्राहक! 20 मिनट में हुई Sold Out

17 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

स्कोडा भारत में अपनी 25वीं वर्षगाँठ का जश्न मना रही है. इस मौके को ख़ास बनाने के लिए कंपनी ने नई Octavia RS को लॉन्च किया है.

Skoda Octavia RS

Video: Insta/skodaindia

फुल्ली बिल्ट यूनिट (FBU) के रूप में सीमित संख्या में उपलब्ध, Octavia RS बेजोड़ ड्राइविंग डायनामिक्स, बोल्ड डिज़ाइन के लिए जानी जाती है.

केवल 100 यूनिट हुए पेश

Photo: skoda-auto.co.in

आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस लग्ज़री सेडान की शुरुआती कीमत 49.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कीमत है इतनी

Photo: skoda-auto.co.in

स्कोडा द्वारा जारी बयान में बताया गया कि, प्री-बुकिंग शुरू होने के महज 20 मिनट के भीतर ही इस कार की सभी यूनिट्स सोल्ड-आउट हो गई हैं. 

20 मिनट में सोल्ड-आउट

Photo: skoda-auto.co.in

बता दें कि, स्कोडा ने साल 2001 में भारतीय बाजार में अपनी Octavia के साथ ही एंट्री की थी. तो आइये देखें नई ऑक्टेविया में क्या ख़ास है.

24 साल पहले ऑक्टेविया एंट्री

Photo: skoda-auto.co.in

Octavia RS में 2.0 TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 265 PS की पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Photo: skoda-auto.co.in

इस इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह कार मात्र 6.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

6.4 सेकंड में रफ्तार

Photo: skoda-auto.co.in

इस कार की अधिकतम स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा तक सीमित की गई है. 

250 किमी/घंटा टॉप-स्पीड

Photo: skoda-auto.co.in

इसका एडवांस्ड चेसिस सेटअप, प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग और स्पोर्ट्स सस्पेंशन बेहतरीन हैंडलिंग और ड्राइविंग डायनामिक्स देते हैं.

एडवांस्ड चेसिस

Photo: skoda-auto.co.in

नई Octavia RS में बोल्ड डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है, जिसे फुल LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, डायनामिक इंडिकेटर्स वाले LED टेल लैंप दिए गए हैं.

बोल्ड डिज़ाइन

Photo: skoda-auto.co.in

लो-प्रोफाइल R19 स्पोर्ट्स टायरों के साथ आकर्षक 19-इंच एलियास एन्थ्रेसाइट अलॉय व्हील्स पर सजी यह कार एक बेहद स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक देती है.

19 इंच के व्हील

Photo: skoda-auto.co.in

इसकी लंबाई 4,709 मिमी, चौड़ाई 1,829 मिमी और उंचाई 1,457 मिमी है. इसमें 2,677 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. 

कार की साइज

Photo: skoda-auto.co.in

इस कार में 600 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. जिसे पीछे की सीटों को मोड़कर 1,555 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. 

600 लीटर का बूट स्पेस

Photo: skoda-auto.co.in

कंपनी ने स्कोडा ऑक्टेविया आएस को कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें माम्बा ग्रीन, कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू, मैजिक ब्लैक और वेलवेट रेड शामिल हैं.

5 कलर ऑप्शन

Photo: skoda-auto.co.in

Octavia RS के केबिन में रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, मेमोरी, हीटिंग और मसाज फंक्शन वाली स्पोर्ट्स फ्रंट सीटें दी गई हैं.

धांसू है केबिन

Photo: skoda-auto.co.in

इसमें थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी वाला 32.77 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है.

मिलते हैं स्मार्ट फीचर्स

Photo: skoda-auto.co.in

नई ऑक्टेविया लेटेस्ट ADAS सुइट से लैस है. जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC), ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), लेन असिस्ट और इंटेलिजेंट पार्क असिस्ट शामिल हैं.

ADAS की सेफ्टी

Photo: skoda-auto.co.in

इस कार में 10 एयरबैग, 360-डिग्री एरिया व्यू कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हेड-अप डिस्प्ले और ड्राइविंग स्टेबिलिटी सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

10 एयरबैग

Photo: skoda-auto.co.in