कम कीमत... स्मार्ट फीचर्स! इस सस्ती SUV ने बदली कंपनी की तकदीर, दोगुनी हुई बिक्री

26 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते सब-4 मीटर एसयूवी सेग्मेंट खूब मशहूर हो रहा है. भारत में इस सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक नए मॉडल फर्राटा भर रहे हैं.

सब-4 मीटर SUV की डिमांड

Photo: Nissan.co.in

इस सेग्मेंट की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, बड़ी और महंगी कारों के निर्माताओं को भी भारत में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए इस सेग्मेंट में उतरना पड़ा. 

दिग्गज भी उतरे मैदान में

Photo: Skoda-auto.co.in

एक ऐसी ही SUV है, जिसकी लॉन्च ने भारतीय बाजार में कंपनी की तकदीर ही बदल दी है. इस एसयूवी के आने के बाद ब्रांड की बिक्री में दोगुना इजाफा देखने को मिला है.

SUV ने बदली ब्रांड की तकदीर

Photo: Skoda-auto.co.in

हम बात कर रहे हैं, Skoda Kylaq की. ये एसयूवी ब्रांड के पोर्टफोलियो में शामिल कुशाक, स्लाविया और कोडिएक जैसे मॉडलों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार बनी है.

Skoda Kylaq

Video: Insta/@Skodaindia

जनवरी में डिलीवरी शुरू होने के बाद से, स्कोडा ने काइलैक की 27,091 यूनिट की बिक्री की है. जो जनवरी-जुलाई 2025 के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 41,748 यूनिट का 65% है.

Skoda की कुल बिक्री का 65%

Photo: Insta/@Skodaindia

बता दें कि, पिछले साल (जनवरी-जुलाई 2024) के बीच कंपनी ने कुल 17,565 यूनिट वाहन बेचे थें. वहीं इस साल जनवरी-जुलाई के बीच ये आंकड़ा 41,748 यूनिट है.

दोगुनी हुई कंपनी की बिक्री

Photo: Insta/@Skodaindia

Skoda Kylaq ने मार्च 2025 में स्कोडा को अपनी अब तक की सबसे ज़्यादा मंथली सेल्स हासिल करने में भी मदद की. मार्च में कंपनी ने कुल 7,422 यूनिट वाहन बेचे थे.

मार्च में Skoda ने की रिकॉर्ड सेल

Photo: Insta/@Skodaindia

बीते जुलाई में स्कोडा ने भारत में कुल 5,554 यूनिट वाहनों की बिक्री की है. जिसमें सबसे ज्यादा Skoda Kylaq के कुल 3,377 यूनिट शामिल हैं. 

जुलाई में भी Kylaq सबसे आगे

Photo: Insta/@Skodaindia

Skoda Kylaq की लंबाई 3,995 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,566 मिमी है, जो इस सेगमेंट में महिंद्रा XUV 3XO के बाद दूसरे नंबर पर है.

कैसी है Skoda Kylaq

Photo: Skoda-auto.co.in

इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इंजन

Photo: Skoda-auto.co.in

स्कोडा का दावा है कि Kylaq महज 10.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है जो इसे सेग्मेंट में सबसे तेज़ कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाता है.

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: Skoda-auto.co.in

Skoda Kylaq का केबिन काफी हद तक Kushaq से मिलता जुलता है. इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.

कैसा है केबिन?

Photo: Skoda-auto.co.in

इसमें कंपनी ने सनरूफ, कीलेस एंट्री, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, फ्रंट सीट वेंटिलेशन और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: Skoda-auto.co.in

इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. 

सेफ्टी फीचर्स

Photo: Skoda-auto.co.in

Skoda Kylaq को भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) क्रैश टेस्ट में कुल 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसकी कीमत 8.25 लाख से लेकर 13.99 लाख के बीच है.

5-स्टार रेटिंग

Photo: Bncap.in