28 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'बागी 4' की रिलीज़ से पहले एक नई लग्ज़री और पावरफुल एसयूवी को अपने गैराज में शामिल किया है.
Photo: PTI
संजय दत्त ने मर्सिडीज़-मेबैक GLS 600 4MATIC एसयूवी खरीदी है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.39 करोड़ रुपये है.
Photo: mercedes-benz.co.in
संजय दत्त ने मुंबई में ऑटो हैंगर इंडिया के ज़रिए इस एसयूवी की डिलीवरी ली. जिसकी तस्वीर को डीलरशिप द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
Photo: Insta/@autohangar
GLS 600, मर्सिडीज़-मेबैक की फ्लैगशिप SUV है. इस साल अपडेट किए जाने के बाद इसमें नए डिज़ाइन की ग्रिल, मेबैक मोनोब्लॉक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
Photo: mercedes-benz.co.in
थोड़े-मोड़े स्टाइलिंग में सुधार के अलावा इसका सिग्नेचर क्रोम-हैवी लुक अभी भी बरकरार है. 5 मीटर से ज्यादा लंबी इस एसयूवी में 3,135 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.
Photo: mercedes-benz.co.in
2,157 मिमी चौड़ी और 1,838 मिमी उंची इस लग्ज़री एसयूवी का केबिन बेहद ही शानदार है. जिसमें एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
Photo: mercedes-benz.co.in
इसका केबिन एक लग्ज़री लाउंज का भी काम करता है. इस SUV में रिक्लाइनिंग रियर सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच टचस्क्रीन और 27-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है.
Photo: mercedes-benz.co.in
64-रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग से लैस इस कार के केबिन में कंपनी प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के कई विकल्प दे रही है. जिसे ग्राहक अपनी पसंद से कस्टमाइज कर सकता है.
Photo: mercedes-benz.co.in
GLS 600 में कंपनी ने 4.0-लीटर की क्षमता का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया. जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है.
Photo: mercedes-benz.co.in
कुल मिलाकर यह इंजन 557 बीएचपी की पावर और 730 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जिसमें से 22 बीएचपी अकेले हाइब्रिड सिस्टम से आता है.
Photo: mercedes-benz.co.in
9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और मर्सिडीज़ के 4MATIC सिस्टम से लैस ये एसयूवी सिर्फ़ 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
Photo: mercedes-benz.co.in
भारी भरकम बॉडी वाली इस एसयूवी की टॉप-स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है. सेफ्टी के तौर पर इसमें ADAS फ़ीचर्स को भी शामिल किया गया है.
Photo: mercedes-benz.co.in
ADAS सुईट में अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, हाई-बीम असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: mercedes-benz.co.in
इसके केबिन में पिछली सीट पर एक रेफ्रिजरेटेड कंपार्टमेंट भी है. जिसमें बॉटल और प्रीमियम ग्लॉस के लिए ख़ास जगह दी गई है.
Photo: mercedes-benz.co.in
पीछे बैठने वाले यात्रियों को पर्याप्त लेगरूम के साथ-साथ इसकी पिछली सीट 43.5 डिग्री पीछे की तरफ रिक्लाइन हो जाती है. जिससे आपको किसी सोफे पर बैठने का अहसास होगा.
Photo: mercedes-benz.co.in
पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों के इंटरटेंमेंट के लिए फ्रंट की दोनों सीटों के पीछे LCD स्क्रीन भी दी गई है. इसके अलावा बैक सीट पर टच स्क्रीन कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है.
Photo: mercedes-benz.co.in
22 इंच के मल्टी अलॉय व्हील पर दौड़ने वाली इस एसयूवी में ऑकस्टिक सिस्टम दिया गया है. जो राइड के दौरान केबिन में बाहर की आवाज नहीं आने देता है.
Photo: mercedes-benz.co.in