विवादों से वेलफायर तक! Samay Raina ने खरीदी करोड़ों की लग्ज़री कार

21 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina), जो अपने बेबाक बयानों और विवादित जोक्स के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं. 

फिर चर्चा में समय रैना...

Photo: Insta/@maisamayhoon

लेकिन इस बार वो अपने किसी कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट या जोक्स के लिए नहीं बल्कि अपने दिवाली गिफ्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. 

दिवाली गिफ्ट को लेकर चर्चा में

Photo: Insta/@maisamayhoon

धनतेरस के शुभ अवसर पर समय रैना ने खुद को एक आलीशान Toyota Vellfire कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत भारत में करीब 1.3 करोड़ रुपए है.

खरीदी Toyota Vellfire

Photo: Insta/@maisamayhoon

समय रैना ने इस मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Photo: Insta/@maisamayhoon

एक फोटो में वे अपनी जेट-ब्लैक टोयोटा वेलफायर के सामने पोज़ देते दिख रहे हैं, जो फूलों की भारी माला से सजी हुई है. 

कार के साथ दिया पोज

Photo: Insta/@maisamayhoon

टोयोटा वेलफायर को भारत की सबसे लग्ज़री MPV कारों में गिना जाता है. इसकी पहचान बेस्ट कम्फर्ट, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के लिए है.

सबसे लग्ज़री MPV

Photo: toyotabharat.com

इसमें कैप्टन सीट्स, मसाज फंक्शन, एम्बियंट लाइटिंग, और 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलते हैं. 

सबसे लग्ज़री MPV

Photo: toyotabharat.com

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी एडवांस तकनीकें दी गई हैं.

घांसू सेफ्टी

Photo: toyotabharat.com

इस लग्ज़री कार ने अब समय रैना को उन चुनिंदा सेलेब्रिटीज़ की लीग में शामिल कर दिया है, जिनके पास यही मॉडल है.

वेलफायर क्लब में समय

Photo: toyotabharat.com

जिनमें कृति सेनन, आमिर खान अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, फहाद फाज़िल, अजय देवगन और कियारा आडवाणी जैसे नाम शामिल हैं.  

इनके पास भी है ये कार

Photo: Insta/@maisamayhoon

पिछले कुछ समय में विवादों और आलोचनाओं से घिरे रहने के बाद समय का यह कदम उनके ‘कमबैक मोमेंट’ के रूप में देखा जा रहा है. 

समय का 'कमबैक मोमेंट'

Photo: Insta/@maisamayhoon