21 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina), जो अपने बेबाक बयानों और विवादित जोक्स के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं.
Photo: Insta/@maisamayhoon
लेकिन इस बार वो अपने किसी कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट या जोक्स के लिए नहीं बल्कि अपने दिवाली गिफ्ट को लेकर सुर्खियों में हैं.
Photo: Insta/@maisamayhoon
धनतेरस के शुभ अवसर पर समय रैना ने खुद को एक आलीशान Toyota Vellfire कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत भारत में करीब 1.3 करोड़ रुपए है.
Photo: Insta/@maisamayhoon
समय रैना ने इस मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं.
Photo: Insta/@maisamayhoon
एक फोटो में वे अपनी जेट-ब्लैक टोयोटा वेलफायर के सामने पोज़ देते दिख रहे हैं, जो फूलों की भारी माला से सजी हुई है.
Photo: Insta/@maisamayhoon
टोयोटा वेलफायर को भारत की सबसे लग्ज़री MPV कारों में गिना जाता है. इसकी पहचान बेस्ट कम्फर्ट, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के लिए है.
Photo: toyotabharat.com
इसमें कैप्टन सीट्स, मसाज फंक्शन, एम्बियंट लाइटिंग, और 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलते हैं.
Photo: toyotabharat.com
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी एडवांस तकनीकें दी गई हैं.
Photo: toyotabharat.com
इस लग्ज़री कार ने अब समय रैना को उन चुनिंदा सेलेब्रिटीज़ की लीग में शामिल कर दिया है, जिनके पास यही मॉडल है.
Photo: toyotabharat.com
जिनमें कृति सेनन, आमिर खान अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, फहाद फाज़िल, अजय देवगन और कियारा आडवाणी जैसे नाम शामिल हैं.
Photo: Insta/@maisamayhoon
पिछले कुछ समय में विवादों और आलोचनाओं से घिरे रहने के बाद समय का यह कदम उनके ‘कमबैक मोमेंट’ के रूप में देखा जा रहा है.
Photo: Insta/@maisamayhoon