27 October 2025
BY: Ashwin Satyadev
रॉयल एनफील्ड दुनिया भर में अपने पावरफुल और परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए मशहूर है. हर कोई रॉयल एनफील्ड ही शाही सवारी का आनंद उठाना चाहता है.
Photo: Royalenfield.com
यूं तो घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में कई मॉडल शामिल हैं. लेकिन कुछ चुनिंदा बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा है.
Photo: Royalenfield.com
इन बाइक्स में कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लॉसिक 350, हंटर 350 और बुलेट जैसी बाइक्स शामिल हैं.
Photo: Royalenfield.com
लेकिन बीते 22 सितंबर को नए GST रिफॉर्म के लागू होने के बाद जैसे ही बाइक्स के दाम घटे, कंपनी के एक मॉडल की डिमांड ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी.
Photo: ITG
दिलचस्प ये है कि, ये न क्लॉसिक है और न ही कंपनी की सबसे सस्ती बाइक हंटर. हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड की सबसे पुरानी बाइक बुलेट की.
Photo: ITG
तो आइये देखें सितंबर में रॉयल एनफील्ड की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मॉडलों की एक लिस्ट-
Photo: ITG
सितंबर में कुल 3,939 यूनिट सेल्स के साथ हिमालयन पांचवे पायदान पर है. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 1,814 यूनिट के मुकाबले 117% ज्यादा है.
Photo: Royalenfield.com
हालिया लॉन्च मेट्योर 350 के कुल 14,435 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 8,665 यूनिट के मुकाबले 66% ज्यादा है.
Photo: Royalenfield.com
कंपनी की सबसे सस्ती बाइक हंटर के कुल 21,801 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 17,406 यूनिट के मुकाबले 25% ज्यादा है.
Photo: Royalenfield.com
बुलेट ने कमाल करते हुए नंबर दो की पोजिशन पर कब्जा किया है. बुलेट के कुल 25,915 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल बेचे गए 12,901 यूनिट के मुकाबले 100% अधिक है.
Photo: Royalenfield.com
हमेशा की तरह क्लॉसिक बेस्ट सेलिंग मॉडल है. कंपनी ने इसके कुल 40,449 यूनिट बेचे हैं. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 33,065 यूनिट के मुकाबले 22% ज्यादा है.
Photo: Royalenfield.com
GST रिफॉर्म के नए नियम के अनुसार 350 से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर अब जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है.
Photo: Royalenfield.com
जिसके चलते रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में शामिल 350 सीसी सेग्मेंट की ज्यादातर बाइक्स काफी सस्ती हो गई हैं.
Photo: Royalenfield.com
Bullet के दाम अधिकतम 18 हजार तक घटे हैं. वहीं हंटर 14,867 रुपये सस्ती हुई है और क्लॉसिक के दाम 19,222 रुपये तक कम हुए हैं.
Photo: Royalenfield.com