22 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
रॉयल एनफील्ड के शौकीनों के लिए अच्छी ख़बर है. अब शाही सवारी के लिए आपको डीलरशिप के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी.
Photo: Royalenfield.com
बल्कि अब आप अपने मोबाइल फोन से ही पसंदीदा रॉयल एनफील्ड बाइक की खरीदारी कर सकेंगे. इसके लिए रॉयल एनफील्ड ने Flipkart के साथ हाथ मिलाया है.
Photo: unsplash
Royal Enfield ने फ्लिपकार्ट पर अपने 350 सीसी रेंज की पूरी सीरीज़ ऑनलाइन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है.
Photo: ITG
22 सितंबर यानी आज से बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई के ग्राहक सीधे Flipkart से रॉयल एनफील्ड की बाइक को बुक कर सकेंगे.
Photo: Royalenfield.com
इस पार्टनरशिप के ज़रिए बुलेट 350, क्लासिक 350, हंटर 350, गोअन क्लासिक 350 और नई Meteor 350 अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.
Photo: Royalenfield.com
Royal Enfield ने साफ़ किया है कि ऑनलाइन बुकिंग के बावजूद डिलीवरी और आफ्टर-सेल्स की सुविधा लोकल डीलरों द्वारा ही दी जाएगी.
Photo: Royalenfield.com
कंपनी के CEO बी. गोविंदराजन ने कहा “हमारा मिशन हमेशा से ज्यादा से ज्यादा राइडर्स तक प्यूअर मोटरसाइक्लिंग का अनुभव पहुंचाना रहा है.”
Photo: Royalenfield.com
ई-कॉमर्स एंट्री के साथ Royal Enfield ने एक और बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने 350 सीसी रेंज की कीमतों में 20,000 रुपये तक की कटौती की है.
Photo: ITG
हंटर 350 के दाम में अधिकतम 14,867 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 1,37,640 रुपये हो गई है, जो पहले 1,49,900 रुपये थी.
Photo: Royalenfield.com
बुलेट के दाम में अधिकतम 16,520 रुपये की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 1,62,161 रुपये हो गई है, जो पहले 1,76,625 रुपये थी.
Photo: Royalenfield.com
क्लासिक के टॉप वेरिएंट में 19,222 रुपये की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 1,81,118 रुपये हो गई है, जो पहले 1,97,253 रुपये थी.
Photo: Royalenfield.com
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में नए Meteor को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,91,233 रुपये है. जो पहले 2,08,270 रुपये थी.
Photo: Royalenfield.com
गोअन क्लासिक के दाम में अधिकतम 19,665 रुपये की कटौती की गई है. इसकी कीमत 2,17,934 रुपये से शुरू होती है, जो पहले 2,37,351 रुपये थी.
Photo: Royalenfield.com