Bullet हुई 20,000 तक सस्ती! Flipkart से होगी बुकिंग, सीधे घर पर डिलीवरी

22 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

रॉयल एनफील्ड के शौकीनों के लिए अच्छी ख़बर है. अब शाही सवारी के लिए आपको डीलरशिप के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. 

RE फैंस के लिए अच्छी ख़बर

Photo: Royalenfield.com

बल्कि अब आप अपने मोबाइल फोन से ही पसंदीदा रॉयल एनफील्ड बाइक की खरीदारी कर सकेंगे. इसके लिए रॉयल एनफील्ड ने Flipkart के साथ हाथ मिलाया है. 

RE ने Flipkart से मिलाया हाथ

Photo: unsplash

Royal Enfield ने फ्लिपकार्ट पर अपने 350 सीसी रेंज की पूरी सीरीज़ ऑनलाइन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है.

350 सीसी की पूरी रेंज

Photo: ITG

22 सितंबर यानी आज से बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई के ग्राहक सीधे Flipkart से रॉयल एनफील्ड की बाइक को बुक कर सकेंगे.

आज से बुक कर सकेंगे बाइक्स

Photo: Royalenfield.com

इस पार्टनरशिप के ज़रिए बुलेट 350, क्लासिक 350, हंटर 350, गोअन क्लासिक 350 और नई Meteor 350 अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.

उपलब्ध होंगी ये बाइक्स

Photo: Royalenfield.com

Royal Enfield ने साफ़ किया है कि ऑनलाइन बुकिंग के बावजूद डिलीवरी और आफ्टर-सेल्स की सुविधा लोकल डीलरों द्वारा ही दी जाएगी.

लोकल डीलर से मिलेगी सर्विस

Photo: Royalenfield.com

कंपनी के CEO बी. गोविंदराजन ने कहा “हमारा मिशन हमेशा से ज्यादा से ज्यादा राइडर्स तक प्यूअर मोटरसाइक्लिंग का अनुभव पहुंचाना रहा है.”

क्या कहते हैं CEO

Photo: Royalenfield.com

ई-कॉमर्स एंट्री के साथ Royal Enfield ने एक और बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने 350 सीसी रेंज की कीमतों में 20,000 रुपये तक की कटौती की है.

GST कटौती का फायदा

Photo: ITG

हंटर 350 के दाम में अधिकतम 14,867 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 1,37,640 रुपये हो गई है, जो पहले 1,49,900 रुपये थी.

कटौती: 14,867 रुपये

Photo: Royalenfield.com

Hunter 350

बुलेट के दाम में अधिकतम 16,520 रुपये की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 1,62,161 रुपये हो गई है, जो पहले 1,76,625 रुपये थी.

कटौती: 16,520 रुपये

Photo: Royalenfield.com

Bullet 350

क्लासिक के टॉप वेरिएंट में 19,222 रुपये की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 1,81,118 रुपये हो गई है, जो पहले 1,97,253 रुपये थी.

कटौती: 19,222 रुपये

Photo: Royalenfield.com

Classic 350

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में नए Meteor को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,91,233 रुपये है. जो पहले 2,08,270 रुपये थी.

कटौती: 19,024 रुपये

Photo: Royalenfield.com

Meteor 350

गोअन क्लासिक के दाम में अधिकतम 19,665 रुपये की कटौती की गई है. इसकी कीमत 2,17,934 रुपये से शुरू होती है, जो पहले 2,37,351 रुपये थी.

कटौती: 19,665 रुपये

Photo: Royalenfield.com

Goan Classic