आ गई सबसे दमदार Bullet 650, क्या आपके बज़ट में होगी फिट?

5 Novemebr 2025

BY: Aaj Tak Auto

परफॉर्मेंस बाइक्स की दुनिया में बुलेट सबसे जाना पहचाना नाम है. 93 सालों से ये बाइक दुनिया भर में अपनी ताकत का लोहा मनवा चुकी है. 

9 दशकों का साथ

Photo: ITG

अब रॉयल एनफील्ड ने इटली के मिलान शहर में चल रहे EICMA मोटर शो में इसके सबसे पावरफुल वर्जन 'Bullet 650' को पेश किया है.

आ गई Bullet 650 

Video: Insta/@royalenfield

यह बाइक कंपनी के 650 सीसी प्लेटफॉर्म की नई पेशकश है, जो इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटजल जीटी और मिट्योर को ज्वाइन करेगी.

650 में नई कड़ी 

Video: Insta/@royalenfield

Bullet 650 का डिज़ाइन देखकर पहली नज़र में ही यह महसूस होता है कि इसका दिल अब भी पुराने Bullet 350 जैसा ही है. लेकिन यही तो इसकी असली पहचान है. 

कैसा है डिज़ाइन

Video: Insta/@royalenfield

Bullet का यह मशहूर सिल्हूट (रूपरेखा) बीते कई दशकों से बिना किसी बड़े बदलाव के लोगों के दिलों में बसी हुई है. 

रेट्रो लुक बरकरार

Photo: ITG

नई 650 में वही क्लासिक टैंक-शेप और गोल हेडलैंप नज़र आते हैं, जिन पर मेटैलिक बैजिंग और गोल्डन पिनस्ट्राइपिंग इसे प्रीमियम लुक देती हैं. 

क्लासिक टैंक

Photo: ITG

इसमें सिंगल-पीस सीट, बॉक्सी रियर फेंडर, क्रोम्ड हैंडलबार, क्लासिक पी-शूटर एग्जॉस्ट और स्पोक व्हील्स दिए गए हैं. 

स्पोक व्हील्स

Photo: ITG

वहीं अब इसमें LED हेडलाइट और एडजस्टेबल ब्रेक व क्लच लीवर्स जैसे प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

मिलेंगे कुछ नए फीचर्स

Photo: ITG

इस बाइक को दो आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें कैनन ब्लैक और बैटलशिप ब्लू कलर शामिल हैं.

दो कलर ऑप्शन

Photo: ITG

इसमें 648 सीसी पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो पहले से इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में अपनी ताकत साबित कर चुका है.

648 सीसी इंजन

Photo: ITG

यह इंजन 47 पीएस की पावर और 52.3Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आता है.

पावर और परफॉर्मेस

Photo: ITG

नई बुलेट के चेसिस में स्टील ट्यूबुलर स्पाइन फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जबकि सस्पेंशन के लिए इसमें Showa यूनिट्स दी गई हैं. 

चेसिस और सस्पेंशन

Photo: ITG

बुलेट में एनालॉग डायल के साथ डिजिटल LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें फ्यूल, ट्रिप, गियर और सर्विस रिमाइंडर जैसी जानकारी मिलती है. 

डिजिटल LCD डिस्प्ले

Photo: ITG

खास बात यह है कि Royal Enfield ने इस बार ट्रिपर नेविगेशन मॉड्यूल को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर शामिल किया है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन देता है.

स्टैंडर्ड फीचर

Photo: ITG

इसकी कीमत यूके में 6,749 पाउंड ( तकरीबन 7.81 लाख), फ्रांस और जर्मनी में लगभग 7,340 यूरो ( तकरीबन 7.48 लाख रुपये) तय की गई है.

यूके, जर्मनी में कीमत

Photo: ITG

वहीं अमेरिका में इसकी कीमत 7,499 डॉलर (तकरीबन 6.65 लाख रुपये) रखी गई है. इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

अमेरिका में कीमत

Photo: ITG

माना जा रहा है कि, भारत में इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत 3.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. 

भारत में क्या होगी कीमत

Photo: ITG

ऐसे में सवाल ये है कि, क्या सबसे पावरफुल बुलेट आपके बजट में आएगी. जहां बुलेट 350 की शुरुआती कीमत 1.62 लाख रुपये है. 

क्या बजट में आएगी बुलेट?

Photo: ITG