1 January 2026
BY: Aaj Tak Auto
बाइक प्रेमियों के लिए जनवरी खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने बाजार में एक से बढ़कर एक कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया जाएगा.
Photo: Screengrab
सबसे पावरफुल Royal Enfield Bullet से लेकर नई Brixton तक. आने वाली ये बाइक्स तकरीबन हर राइडर्स के लिए कुछ न कुछ लेकर आ रही हैं.
Photo: ITG
चाहे आप हाईवे क्रूजिंग के दीवाने हों या रेगुलर सिटी राइड का मजा लेना चाहते हों. जनवरी में आने वाली नई रेंज काफी शानदार होगी. आइये देखें आने वाली बाइक्स की लिस्ट-
Photo: Screengrab
रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे पावरफुल बुलेट 650 को लॉन्च करेगा. इसमें 648 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: ITG
एडवेंचर के शौकीनों के लिए केटीएम नई बाइक एडवेंचर 390 आर को लॉन्च करेगा. 21/18-इंच व्हील सेटअप के साथ आने वाली इस बाइक में 399 सीसी का इंजन दिया गया है.
Photo: ktmindia.com
प्रीमियम एडवेंचर राइडर्स के लिए BMW F 450 GS बाजार में उतरेगी. इसमें 420 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन, एडवांस्ड राइड मोड्स, TFT डिस्प्ले मिलेगा.
Photo: bmw-motorrad.in
ब्रिक्सटन का Crossfire 500 Storr भी लॉन्च होने जा रहा है. 486 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस इस बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले और रैली-स्टाइल टायर्स मिलेंगे.
Photo: Screengrab
ब्रिक्सटन का Crossfire 500 Storr भी लॉन्च होने जा रहा है. 486 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस इस बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले और रैली-स्टाइल टायर्स मिलेंगे.
Photo: ktmindia.com