Bullet के शौकीनों को झटका! नई बाइक के लिए ढीली होगी जेब, इतनी बढ़ी कीमत

17 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

रॉयल एनफील्ड बुलेट के शौकीनों को कंपनी ने चुपके से एक झटका दे दिया है. परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड ने अपने Bullet की कीमतों में इजाफा किया है.

महंगी हुई बुलेट

Royal Enfield ने अपनी मशहूर बाइक Bullet की कीमतों में अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर इजाफा किया है. 

चुनिंदा वेरिएंट के बढ़े दाम

लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 1.73 लाख रुपये से शुरू होती थी, लेकिन अब इसके बेस मिलिट्री वेरिएंट की कीमत बढ़कर 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है.

कीमत: 1.75 लाख रुपये

वहीं मिड स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत में 3,000 रुपये का इजाफा किया गया है. इसकी कीमत 1.97 लाख रुपये से बढ़कर पूरे 2 लाख रुपये हो गई है.

मिढ वेरिएंट की कीमत

इसके अलावा ब्लैक गोल्ड की कीमत में भी 2,000 रुपये बढ़ोतरी हुई है. इसकी कीमत 2.16 लाख से बढ़कर 2.18 लाख रुपये कर दी गई है.

ब्लैक गोल्ड भी हुआ महंगा

बुलेट बैटेलियन और मिलिट्री सिल्वर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 1.75 लाख रुपये और 1.79 लाख रुपये है.

नहीं बढ़ी इनकी कीमत

हाल ही में Battalion Black कलर वेरिएंट को लाइनअप में जोड़ा गया था. इस बाइक में ब्लैक बॉडी वर्क के अलावा गोल्डेन पिनस्ट्रिप्स देखने को मिलते हें.

Battalion Black

इस नए वेरिएंट के जोड़े जाने के बाद अब मिलिट्री (ब्लैक और रेड), स्टैंडर्ड वेरिएंट (ब्लैक और मैरून) और ब्लैक गोल्ड वेरिएंट का विकल्प मिलता है.

कई कलर वेरिएंट ऑप्शन

कीमतों में बदलाव के अलावा मैकेनिकली, सब कुछ वैसा ही है. इसमें 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अन्य RE बाइक्स में मिलता है.

पहले जैसी ही है बाइक

कंपनी ने नई बुलेट में लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल कर रही है. ये इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. 

पहले जैसी ही है बाइक

रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 में हेडलाइट और टेललाइट का नया सेट दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक को पहले की ही तरह रेट्रो लुक दिया है.

मिलते हैं ये फीचर्स

इसमें LCD स्क्रीन के साथ एक नया डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. स्विचगियर में भी बदलाव किया गया इसमें USB पोर्ट भी मिलता है.

मिलते हैं ये फीचर्स