21 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
जब भी बात इंडियन मार्केट में उपलब्ध पावरफुल और परफॉर्मेंस बाइक्स की होती है. तो लोगों के जेहन में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड का आता है.
Photo: royalenfield.com
कंपनी के प्रोफाइल में 350 सीसी से लेकर 450 सीसी और 650 सीसी इंजन क्षमता वाली कई बाइक्स मौजूद हैं. लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड 350 सीसी सेग्मेंट की है.
Photo: royalenfield.com
इस सेग्मेंट में भी तकरीबन 5 बाइक्स आती हैं. तो आइये जानें नए J सीरीज इंजन से लैस इस सेग्मेंट में कौन सी बाइक आपके बज़ट और जरूरत में फिट है.
Photo: royalenfield.com
लाइटवेट और स्पोर्टी लुक वाली ये रोडस्टर सिटी राइड के लिए परफेक्ट है. 790 मिमी सीट हाइट वाली इस बाइक का वजन 181 किग्रा है. नए मॉडल में सस्पेंशन को बेहतर किया गया है.
Photo: royalenfield.com
हाईवे-क्रूज़िंग के लिए बेस्ट मेट्योर में 19-17 इंच (आगे-पीछे) के व्हील मिलते हैं. 765 मिमी सीट हाइट वाली इस बाइक में LED, ट्रिपर नेविगेशन और स्लिप-असिस्ट क्लच मिलता है.
Photo: royalenfield.com
RE की बेस्ट सेलिंग बाइक क्लॉसिक सिटी राइड और लांग ट्रिप दोनों के लिए बेस्ट है. विंटेज लुक और स्मार्ट फीचर्स से लैस इस बाइक की सीट हाइट 800 मिमी है.
Photo: royalenfield.com
RE की सबसे पुरानी बाइक बुलेट में मॉर्डन फीचर्स भले ही थोड़े कम हों, लेकिन ये आज भी कल्ट क्लॉसिक बाइक है. रेट्रो स्टाइल के शौकीन इसका चुनाव कर सकते हैं.
Photo: royalenfield.com
197 किग्रा वजनी क्लॉसिक पर बेस्ड ये बाइक उनके लिए है जो थोड़ा अलग चाहते हैं. मंकी स्टाइल हैंडलबार और डुअल-टोन पेंट स्कीम इसे ख़ास बनाते हैं.
Photo: royalenfield.com
इन सभी बाइक्स में 349 सीसी का इंजन दिया गया है, जो तकरीबन 20PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Photo: royalenfield.com
पांचों बाइक में मोटर, फ्रेम, बेसिक सेटअप लगभग समान है. हालांकि थम्प (एग्जॉस्ट की आवाज), राइडिंग एक्सपीरिएंस और वजन में थोड़ा बहुत अंतर है.
Photo: royalenfield.com