सालों से था इंतज़ार... इस दिन लॉन्च होगी ये कार! टेस्टिंग में दिखी पहली झलक

3 January 2026

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में एक बार फिर से लीजेंड की वापसी हो रही है. रेनो डस्टर, जिसने कभी मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट को नई पहचान दी थी, अब नए अवतार में आ रही है.

Renault Duster

Photo: Renault.com

लंबे समय से बाजार से गायब यह दमदार एसयूवी अब थर्ड जेनरेशन के मॉडल के साथ लौट रही है. इसे 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.

इन दिन लॉन्च होगी Duster

Photo; Renault.com

हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. यह पूरी तरह ग्लोबल मॉडल की कॉपी नहीं होगी, बल्कि इसमें कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं.

टेस्टिंग के दौरान दिखी SUV

Photo: CarsIndia Reddit

Renault Duster में सामने की ओर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हेडलैंप में ही दी गई हैं, जो इसे नया लुक देती हैं. 

कैसा होगा फ्रंट लुक

Photo: CarsIndia Reddit

फ्रंट में कैमरा मॉड्यूल जैसा दिख रहा है, जिससे 360 डिग्री कैमरा मिलने की उम्मीद है. बंपर में एयर इंटेक स्लिट्स, वर्टिकल ग्रिल स्लैट्स देखने को मिलता है.

360 डिग्री कैमरा

Photo: CarsIndia Reddit

विंडस्क्रीन पर लगा रडार सेंसर बताता है कि इसमें ADAS फीचर मिलेगा, और यह भारत की पहली रेनो कार हो सकती है जिसमें यह तकनीक दी जाए. 

ADAS की उम्मीद

Photo: CarsIndia Reddit

इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी पडल लैंप, और इंडिकेटर के साथ ओआरवीएम भी देखने को मिलते हैं. ये सभी फीचर्स अब इस सेगमेंट के लिए स्टैंडर्ड बनते जा रहे हैं. 

मिलेंगे ये फीचर्स

Photo: CarsIndia Reddit

साइड प्रोफाइल में सी-पिलर पर लगे रियर डोर हैंडल, रूफ रेल्स और व्हील आर्च के चारों ओर बॉडी क्लैडिंग इसे पुरानी डस्टर जैसा ही बनाते हैं. 

कैसा होगा साइड प्रोफाइल

Photo: CarsIndia Reddit

पीछे की तरफ एलईडी स्ट्रिप से जुड़े रैपअराउंड टेललैंप, रूफ स्पॉइलर और रियर वाइपर नजर आते हैं.

डस्टर का रियर प्रोफाइल

Photo: CarsIndia Reddit

नई डस्टर का केबिन इंटरनेशनल मॉडल से प्रेरित हो सकता है. इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. 

इंटीरियर

Photo: Renault.com

वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हायर वेरिएंट्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलने की उम्मीद है.

केबिन फीचर्स

Photo: Renault.com

नई डस्टर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है. इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो करीब 156 बीएचपी की पावर देगा. 

इंजन 

Photo: Renault.com

लगभग एक साल बाद स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन भी पेश किया जा सकता है. गियरबॉक्स में मैनुअल, सीवीटी और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक विकल्प मिलने की उम्मीद है.

हाइब्रिड की भी तैयारी

Photo: Renault.com

नई रेनो डस्टर को कंपनी 10.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा सिएरा से होगा.

कीमत और मुकाबला

Photo: Renault.com