13 साल पहले आई तो मचाया बवाल! 26 जनवरी को लॉन्च होगी ये धांसू SUV

26 Decedember 2025

BY: Aaj Tak Auto

कुछ कारें ऐसी होती हैं जिनकी लोकप्रियता एक दौर की पहचान बन जाती है. Renault Duster भी उन्हीं नामों में से एक है. 

Renault Duster

Photo: Renault.com

जिस SUV ने भारतीय सड़कों पर पहली बार यह साबित किया कि रफ रोड, लॉन्ग ड्राइव और डेली-यूज के लिए एक ही गाड़ी काफी है, वही आइकॉन अब वापसी करने जा रहा है.

लीजेंड की हो रही है वापसी

Photo: Renault.com

डस्टर फिर से भारतीय बाजार में एंट्री के लिए तैयार है, इस बार नए डिजाइन, नई टेक्नोलॉजी और पुरानी यादों के मजबूत ताने-बाने के साथ.

नए अवतार में होगी एंट्री

Photo: Renault.com

डस्टर को पहली बार 2012 में भारतीय बाजार में उतारा गया था, जहां इस SUV ने अपनी मजबूत बनावट और दमदार परफॉर्मेंस के दम पर बड़ी लोकप्रियता हासिल की थी. 

2012 में पहली बार हुई थी लॉन्च

Photo: Renault.com

बाद में इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन अब कंपनी इसे दोबारा भारतीय सड़कों पर उतारने की तैयारी में है. लॉन्च से पहले रेनो ने एक नया टीजर वीडियो भी जारी किया है.

जारी हुआ नया टीजर

Video: Insta/@renaultindia

Renault Duster पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है.

ग्लोबल डिजाइन के साथ एंट्री

Photo: Renault.com

SUV के फ्रंट में वर्टिकल स्टाइलिंग दी जाएगी, जिसमें Y-शेप LED हेडलैंप्स, बुल बार जैसे दिखने वाला ग्रिल और स्कल्प्टेड बोनट शामिल होगा. 

फ्रंट लुक

Photo: Renault.com

इसमें V-शेप टेल लाइट्स, मजबूत व्हील आर्च क्लैडिंग, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, रियर वॉशर और वाइपर के साथ स्लोप्ड विंडशील्ड देखने को मिलेगी.

रियर प्रोफाइल

Photo: Renault.com

इसके अलावा शार्प व्हील आर्च, टर्न इंडिकेटर के साथ साइड मिरर, डार्क बी-पिलर, पारंपरिक डोर हैंडल और कई अन्य डिजाइन एलिमेंट्स इसे दमदार लुक देंगे.

साइड प्रोफाइल

Photo: Renault.com

ग्लोबल मार्केट में Duster कई इंजन ऑप्शन में आती है. जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 128.2 hp की पावर जनरेट करता है. 

इंजन

Photo: Renault.com

इसके अलावा 1.6 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है.

हाइब्रिड का भी ऑप्शन

Photo: Renault.com

हालांकि इंडियन मार्केट के हिसाब से इस एसयूवी के इंजन और फीचर्स में जरूरी बदलाव किए जाएंगे. जो इसे ग्लोबल मॉडल से अलग करेंगे.

होंगे बदलाव

Photo: Renault.com

अभी यह साफ नहीं है कि 26 जनवरी को कार की कीमतों का भी ऐलान होगा या सिर्फ इसके डिजाइन और फीचर्स से पर्दा उठाया जाएगा.

26 को होगा खुलासा

Video: Insta/@renaultindia