Sierra-Victoris... सबको टक्कर! 26 जनवरी को होगी लीजेंड की वापसी

22 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इस समय Tata Sierra की धूम मची हुई है. लुक डिज़ाइन, परफॉर्मेंस, माइलेज और ताबड़तोड़ बुकिंग से से एसयूवी सुर्खियों में है.

Tata Sierra की धूम

Photo: Cars.tatamotors.com

लेकिन अगले साल की शुरुआत भी बेहद ही शानदार होने जा रही है. आगामी 26 जनवरी को मिड-साइज SUV सेगमेंट की नींव रखने वाले लीजेंड की वापसी हो रही है.

लीजेंड की वापसी

Photo: renault.com.

हम बात कर रहे हैं रेनो डस्टर (Renult Duster) की, जिसके गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा.

आ रही है Renualt Duster

Photo: renault.com.

Duster एक ऐसी ही कार थी, जिसने जुलाई 2012 में भारत में लॉन्च होते ही इंडियन बायर्स को एक बिल्कुल अलग और नए सेग्मेंट का टेस्ट कराया था.

2012 में पहली बार लॉन्च

Photo: renault.com.

उस वक्त इंडियन मार्केट में बड़े साइज की प्रीमियम SUV होती थीं या फिर कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर. लेकिन डस्टर ने दोनों के बीच मिड-साइज सेग्मेंट को जन्म दिया.

नए सेग्मेंट की नींव

Photo: renault.com.

2020 में नए एमिशन नॉर्म्स के चलते डिस्कंटीन्यू होने के बाद एक बार फिर से डस्टर भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है.

5 साल पहले उिस्कंटीन्यू

Photo: renault.com.

कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी के सिल्हूट का एक टीज़र भी जारी किया है. जिसने एसयूवी प्रेमियों के बीच उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

इंडिया लॉन्च का ऐलान

Photo: renault.com.

नई Duster, रेनो की ग्लोबल पार्टनर ब्रांड Dacia के द्वारा तैयार थर्ड जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड होगी, जिसे 2023 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था.

थर्ड जेनरेशन मॉडल

Photo: renault.com.

CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार नई Duster अपने क्लासिक रग्ड और मस्कुलर लुक को बनाए रखेगी, लेकिन भारतीय यूजर्स के अनुसार कुछ बदलावों की उम्मीद है.

होगा बदलाव

Photo: renault.com.

नया फ्रंट ग्रिल, नए डिज़ाइन का बंपर, Y-शेप्ड LED हेडलैंप, चौड़े व्हील आर्च और बॉडी क्लैडिंग इसे पहले से कहीं ज्यादा दमदार रोड प्रेजेंस देंगे.

लुक और डिज़ाइन

Photo: renault.com.

ग्लोबल मॉडल में डुअल-टोन डैशबोर्ड, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है. 

केबिन फीचर्स

Photo: renault.com.

भारत में कंपनी लाइट कलर, सॉफ्ट-टच फिनिश और बेहतर फीचर पैकेज के साथ इसके केबिन में कुछ बदलाव कर सकती है.

सॉफ्ट-टच फिनिश

Photo: renault.com.

इंजन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद है कि इसमें वही इंजन दिया जाएगा जो आने वाले समय में Nissan Tekton में देखने को मिलेगा.

इंजन ऑप्शन

Photo: renault.com.

कंपनी Duster का थ्री-रो (तीन पंक्ति) वाला वर्जन भी तैयार कर रही है, जो पहले से ही विदेशी बाजारों में Bigster नाम से बिक रहा है.

3-रो वर्जन की भी तैयारी

Photo: renault.com.

ग्लोबल मॉडल में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की भी सुविधा मिलती है. उम्मीद है कि इंडियन स्पेक्स मॉडल में भी यह फीचर मिले.

ADAS की सेफ्टी

Photo: renault.com.

बाजार में इसका मुकाबला हालिया लॉन्च टाटा सिएरा, मारुति विक्टोरिस, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसे मॉडलों से होगा. 

इनसे है मुकाबला

Photo: Cars.tatamotors.com