Renault Duster: सालों से था जिसका इंतजार, आज लॉन्च होगी वो कार

26 January 2026

By: Aaj Tak Auto

भारतीय कार बाजार में SUV सेग्मेंट तेजी से बढ़ रहा है. सड़क पर हर दूसरी कार तकरीबन इसी सेग्मेंट की नज़र आ रही है.

SUV की बढ़ती डिमांड

Photo: Nexaexperience.com

इसी बीच रेनॉ इंडिया अपनी सबसे मशहूर मॉडल को वापस लाने जा रही है. आज गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑल-न्यू Renault Duster फिर वापसी कर रही है.

Renault Duster की वापसी

Photo: renault.co.in

Duster वही नाम है जिसने 2012 में लॉन्च होकर रेनॉ को भारत में घर-घर पहचान दिलाई थी और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की दिशा बदल दी थी.

2012 में हुई पहली बार लॉन्च

Photo: renault.co.in

नई डस्टर की एंट्री ऐसे समय पर हो रही है जब इस सेगमेंट में पहले ही जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. हाल ही में टाटा सिएरा, किआ सेल्टॉस और नई कुशाक को लॉन्च किया गया है.

SUV बाजार में हलचल

Photo:Screengrab

भारत में आने वाली नई डस्टर का डिजाइन ग्लोबल मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता होगा, लेकिन इसमें कुछ खास बदलाव देखने को मिलेंगे.

भारत के लिए खास बदलाव

Photo: renault.com

उम्मीद है कि इसके फ्रंट लुक को नए तरीके से डिजाइन किया जाएगा और लाइट सिग्नेचर अलग होगा. इसके अलावा कनेक्टेड LED टेललाइट्स भी दी जा सकती हैं.

कैसा होगा फ्रंट लुक

Photo: renault.com

Renault Duster अलायंस के CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसकी लंबाई करीब 4.3 मीटर, ऊंचाई 1.6 मीटर और व्हीलबेस 2650 मिमी से अधिक होने की उम्मीद है. 

नया प्लेटफॉर्म, बड़ा साइज

Photo: renault.com

इसका मतलब साफ है कि नई डस्टर पहले से ज्यादा स्पेस और मजबूत रोड प्रेजेंस के साथ आएगी.

बेहतर रोड प्रेजेंस

Photo: renault.com

Renault ने फिलहाल नई डस्टर के इंजन को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि लॉन्च के समय इसमें सिर्फ पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. 

इंजन ऑप्शन

Photo: renault.com

कंपनी हाइब्रिड तकनीक पर भी काम कर रही है. चर्चा है कि, कंपनी आने वाले समय में इंडियन मार्केट में डस्टर को हाइब्रिड इंजन के साथ भी पेश कर सकती है.

हाइब्रिड की भी उम्मीद

Photo: renault.com

2024 में रेनॉ ग्रुप के तत्कालीन CEO लूका डी मेओ ने संकेत दिए थे कि कंपनी नई SUV के लिए ऑप्शनल पावरट्रेन पर विचार कर रही है.

CNG और इथेनॉल पर भी नजर

Photo: renault.com

उस समय CNG और इथेनॉल जैसे विकल्पों की भी बात सामने आई थी. लेकिन यह अभी साफ नहीं है कि ये ऑप्शन नई डस्टर के साथ ही लॉन्च होंगे या बाद में जोड़े जाएंगे.

फ़्यूल ऑप्शन पर सस्पेंस

Photo: renault.com

आज नई डस्टर से पर्दा जरूर उठेगा, लेकिन इसके तुरंत बिक्री पर आने की संभावना कम है. माना जा रहा है कि यह सिर्फ एक प्रोडक्ट अनवील होगा. 

अभी सिर्फ पर्दा उठेगा

Photo: renault.com

आज नई डस्टर से पर्दा जरूर उठेगा, लेकिन इसके तुरंत बिक्री पर आने की संभावना कम है. माना जा रहा है कि यह सिर्फ एक प्रोडक्ट अनवील होगा. 

अभी सिर्फ पर्दा उठेगा

Photo: renault.com

Read Next