21,000 में बुकिंग... इनको सस्ते में मिलेगी DUSTER! जानें कब होगी डिलीवरी
28 Jan 2026
By: Aaj Tak Auto
Renault Duster
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Renault Duster को आधिकारिक तौर पर पेश किया है.
Photo: ITG
26 जनवरी को हुई पेश
कंपनी ने बीते 26 जनवरी को चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक भव्य इवेंट के दौरान इस एसयूवी से पर्दा उठाया.
Photo: ITG
बुकिंग शुरू
दमदार बोल्ड लुक, पावरफुल इंजन और स्मार्ट फीचर्स से लैस नई DUSTER की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
Photo: ITG
इतने में बुक होगी कार
इसके ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट, अधिकृत डीलरशिप और मोबाइल ऐप के जरिए 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.
Photo: ITG
मोबाइल ऐप से मिलेगा पास
कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए रेनॉल्ट ऐप पर विशेष सुविधा दी है. जिसके माध्यम से बुक कर के ग्राहक अपने लिए R-Pass पा सकते हैं.
Photo: ITG
3 इंजन ऑप्शन
नई डस्टर को कंपनी ने 3 अलग-अलग पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें 1.0 लीटर, 1.3 लीटर और 1.8 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट शामिल है.
Photo: ITG
मार्च में कीमतों का ऐलान
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है. इसके कीमतों की घोषणा मार्च के मध्य में की जाएगी.
Photo: ITG
कब शुरू होगी डिलीवरी
अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू होगी. लेकिन शुरुआत में केवल (1.0 लीटर और 1.3 लीटर) वेरिएंट की ही डिलीवरी होगी. हाइब्रिड वेरिएंट की डिलीवरी दिवाली से शुरू की जाएगी.
Photo: ITG
इनके लिए ख़ास प्राइस
R-Pass वाले ग्राहकों को कंपनी ख़ास सुविधा दे रही है. इन्हें प्रायोरिटी डिलीवरी के साथ-साथ स्पेशल इंट्रोडक्ट्री प्राइस में डस्टर घर लाने का मौका मिलेगा.
Photo: ITG
कैसा है केबिन
इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है. इसके अलावा 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
Photo: ITG
पैनोरमिक सनरूफ
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और 6-वे पावर्ड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी दी गई हैं.
Photo: ITG
सेफ्टी फीचर्स
सेफ़्टी के तौर पर 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ADAS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं.
Photo: ITG
बूट स्पेस
इसमें 518 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. जिसे 700 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.