30 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
पॉपुलर रैपर और रिकॉर्ड-प्रोड्यूसर बादशाह, ने हाल ही में अपनी लग्जरी कार कलेक्शन में एक और शानदार सवारी को जोड़ा है.
Photo: Insta/@badboyshah
बादशाह ने रॉल्स-रॉयस कुलिनन सीरीज़ 2 खरीदी है. आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस कार की कीमत करीब 12.45 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Photo: Insta/@badboyshah
बादशाह पहले भारतीय म्यूज़िशियन हैं जिन्होंने Rolls-Royce Cullinan Series II कारी खरीदी है.
Photo: ITG
हालांकि ये कार कुछ अन्य सेलिब्रिटीज जैसे शाहरुख़ खान, अल्लू अर्जुन, भूषण कुमार और अजय देवगन के पास भी मौजूद है.
Photo: ITG
बादशाह ने अपनी नई कार का पहली झलक सोशल मीडिया पर दिखाई. जिसमें उन्होंने इसे “zen wale ladke” के कैप्शन के साथ साझा किया है.
Video: Insta/@badboyshah
रॉल्स-रॉयस कुलिनन सीरीज़ अपने लग्ज़री फीचर्स और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है. हालांकि इसकी 12.45 करोड़ रुपये है, लेकिन कस्टम मॉडल और भी महंगे हो सकते हैं.
Video: ITG
इसमें 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो 563 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Video: ITG
कुलिनन का नाम उस सबसे बड़े जेम-क्वालिटी डायमंड के नाम पर रखा गया है, जिसकी खोज 1905 में दक्षिण अफ़्रीका में हुई थी.
Video: ITG
Series II में रिफ्रेश्ड इल्यूमिनेटेड ग्रिल, स्लिमर वर्टिकल हेडलाइट्स और ऑप्शनल 23-इंच व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.
Video: ITG
इंटीरियर की बात करें तो इसमें ‘स्पिरिट ऑफ़ एक्स्टसी क्लॉक कैबिनेट’, नए डिज़ाइन वाला डैशबोर्ड, फुल-विड्थ ग्लास पैनल, स्टारलाइट हेडलाइनर मिलते हैं.
Video: ITG
बादशाह की यह कुलिनन सीरीज़ II, उनके लक्जरी कार कलेक्शन में दूसरी रॉल्स-रॉयस है. उन्होंने इससे पहले Rolls-Royce Wraith खरीदी थी.
Video: ITG
इसके अलावा उनके कलेक्शन में लैम्बोर्गिनी युरस, पोर्शे केमैन, ऑडी Q8, जीप रैंगलर रुबिकॉन, बीएमडब्ल्यू 640डी, मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लॉस जैसी कारें शामिल हैं.
Video: Insta/@badboyshah