रैपर Badshah ने रचा इतिहास! खरीदी 12.45 करोड़ की Rolls Royce

30 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

पॉपुलर रैपर और रिकॉर्ड-प्रोड्यूसर बादशाह, ने हाल ही में अपनी लग्जरी कार कलेक्शन में एक और शानदार सवारी को जोड़ा है.

बादशाह की नई सवारी

Photo: Insta/@badboyshah

बादशाह ने रॉल्स-रॉयस कुलिनन सीरीज़ 2 खरीदी है. आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस कार की कीमत करीब 12.45 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Rolls-Royce Cullinan

Photo: Insta/@badboyshah

बादशाह पहले भारतीय म्यूज़िशियन हैं जिन्होंने Rolls-Royce Cullinan Series II कारी खरीदी है. 

पहले भारतीय म्यूज़िशियन

Photo: ITG

हालांकि ये कार कुछ अन्य सेलिब्रिटीज जैसे शाहरुख़ खान, अल्लू अर्जुन, भूषण कुमार और अजय देवगन के पास भी मौजूद है.

इनके पास भी है ये कार

Photo: ITG

बादशाह ने अपनी नई कार का पहली झलक सोशल मीडिया पर दिखाई. जिसमें उन्होंने इसे “zen wale ladke” के कैप्शन के साथ साझा किया है. 

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Video: Insta/@badboyshah

रॉल्स-रॉयस कुलिनन सीरीज़ अपने लग्ज़री फीचर्स और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है. हालांकि इसकी 12.45 करोड़ रुपये है, लेकिन कस्टम मॉडल और भी महंगे हो सकते हैं. 

कैसी है कार

Video: ITG

इसमें 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो 563 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इजन और परफॉर्मेंस

Video: ITG

कुलिनन का नाम उस सबसे बड़े जेम-क्वालिटी डायमंड के नाम पर रखा गया है, जिसकी खोज 1905 में दक्षिण अफ़्रीका में हुई थी. 

सबसे बड़े डायमंड से मिला नाम

Video: ITG

Series II में रिफ्रेश्ड इल्यूमिनेटेड ग्रिल, स्लिमर वर्टिकल हेडलाइट्स और ऑप्शनल 23-इंच व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.

23-इंच के व्हील्स

Video: ITG

इंटीरियर की बात करें तो इसमें ‘स्पिरिट ऑफ़ एक्स्टसी क्लॉक कैबिनेट’, नए डिज़ाइन वाला डैशबोर्ड, फुल-विड्थ ग्लास पैनल, स्टारलाइट हेडलाइनर मिलते हैं.

कैसा है इंटीरियर

Video: ITG

बादशाह की यह कुलिनन सीरीज़ II, उनके लक्जरी कार कलेक्शन में दूसरी रॉल्स-रॉयस है. उन्होंने इससे पहले Rolls-Royce Wraith खरीदी थी.

बादशाह की दूसरी रोल्स रॉयस

Video: ITG

इसके अलावा उनके कलेक्शन में लैम्बोर्गिनी युरस, पोर्शे केमैन, ऑडी Q8, जीप रैंगलर रुबिकॉन, बीएमडब्ल्यू 640डी, मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लॉस जैसी कारें शामिल हैं.

बादशाह का कलेक्शन

Video: Insta/@badboyshah