9 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
आदित्य धर के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज फिल्म Dhurandhar इस समय सिनेमा हॉल में कमाल कर रही है.
Photo: Ssreengrab
ये फिल्म न केवल अपने शानदार एक्शन, दमदार डॉयलॉग और थ्रिलर सीन्स के लिए मशहूर हो रही है. बल्कि इसमें रणवीर की बाइक ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है.
Photo: Ssreengrab
फिल्म में कई अलग-अलग सीन में जिस रोडस्टर बाइक पर रणवीर नजर आ रहे हैं, वो अपने शार्प लुक और दमदार अंदाज़ की वजह से चर्चा में है.
Photo: Screengrab
फिल्म में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) इस बाइक को हमजा अली मजारी (रणवीर सिंह) से खुश होकर उसे तोहफे में देता है.
Photo: Screengrab
सिल्वर मैटेल ग्रे कलर की इस बाइक से जब रणवीर सिंह पर्दा उठाते हैं, सिनेमा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है.
Photo: Screengrab
हालांकि अभी इस बाइक का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन तस्वीरों को देखकर लगता है कि, ये रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्ट 650 का स्क्रैंबलर वर्जन हो सकती है.
Photo: Screengrab
इसे संभवत: ख़ास तौर पर फिल्म के लिए मॉडिफाई किया गया हो. रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कई अलग-अलग कस्टम फर्म द्वारा कस्टमाइज किया जाता रहा है.
Photo: Screengrab
फिल्म में दिखाई गई बाइक में राउंड हेडलैंप के साथ मेटल ग्रिल, हेडलाइट के ऊपर ड्यूल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और चौड़ा हैंडलबार दिया गया है.
Photo: Screengrab
इसके अलावा पैरेलल-ट्विन प्लेटफॉर्म वाला टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, ट्विन रियर शॉक्स और रॉयल एनफील्ड का पुराना विंग्ड टैंक बैज देखने को मिल रहा है.
Photo: Screengrab
बाइक पर नॉबी टायर्स और ऊँचा स्टांस दिया गया है, जो इसे फैक्ट्री स्टॉक से अलग एक स्क्रैम्बलर मॉडिफ़िकेशन बनाता है.
Photo: Screengrab
लुक और डिज़ाइन संकेत देते हैं कि, यह कोई अलग प्रोडक्शन मॉडल नहीं, बल्कि Interceptor 650 का कस्टम स्क्रैम्बलर वर्ज़न हो सकता है.
Photo: royalenfield.com
फिल्म में यह बाइक केवल एक मोटरसाइकिल नहीं है, बल्कि यह रणवीर के किरदार (हमजा) को एक अलग पहचान भी देती है.
Photo: Screengrab
फिल्म में हमजा की एंट्री, बेखौफ राइडिंग स्टाइल और पुलिस को चकमा देने वाले चेसिंग सीन में बाइक हर बार कैरेक्टर के ताकत, स्टाइल और वजूद को दर्शाती है.
Photo: Screengrab