जर्मनी में BMW फैक्ट्री पहुंचे राहुल गांधी, बोले 'दुख की बात भारत में मैन्युफैक्चरिंग...'

17 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद सत्र के बीच जर्मनी यात्रा पर हैं. जिसको लेकर सियासी बयानबाजी की जंग छिड़ी हुई है. 

जर्मनी यात्रा पर राहुल गांधी

File Photo: PTI

इस बीच राहुल गांधी ने जर्मनी के म्यूनिख शहर में स्थित बीएमडब्ल्यू वर्ल्ड का दौरा किया और बीएमडब्ल्यू वेल्ट व बीएमडब्ल्यू प्लांट का गाइडेड टूर लिया. 

BMW फैक्ट्री पहुंच राहुल

Photo: Screengrab

इस मौके पर उन्होंने आधुनिक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग की प्रोसेस, तकनीक और ग्लोबल प्रोडक्शन मॉडल को नज़दीक से देखा. 

नज़दीक से देखा प्रोडक्शन प्रोसेस

Photo: Screengrab

राहुल गांधी के जर्मनी दौरे का एक वीडियो इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के आधिकारिक 'X' हैंडल द्वारा जारी किया गया है.

X पर जारी हुआ वीडियो

Photo: Screengrab

इस वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा गया कि, "राहुल गांधी ने जर्मनी के म्यूनिख में BMW वर्ल्ड का दौरा किया और BMW वेल्ट और BMW प्लांट का गाइडेड टूर लिया. 

BMW वर्ल्ड का दौरा

Photo: Screengrab

राहुल गांधी बीएमडब्ल्यू परिसर में टीवीएस की 450 सीसी मोटरसाइकिल को देखकर ख़ासे प्रसन्न नजर आए. यह मोटरसाइकिल टीवीएस और बीएमडब्ल्यू की साझेदारी में डेवलप की गई है.

BMW वर्ल्ड का दौरा

Photo: Screengrab

टीवीएस की इस बाइक को देखकर राहुल गांधी ने कहा कि, "भारतीय इंजीनियरिंग को डिस्प्ले पर देखना एक गर्व का पल था."

गर्व का पल

Photo: Screengrab

राहुल गांधी ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग किसी भी मजबूत अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है. उन्होंने चिंता जताई कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र कमजोर पड़ रहा है.

मैन्युफैक्चरिंग इकोनॉमी की रीढ़

Photo: Screengrab

उन्होंने कहा, "दुख की बात है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग कम हो रही है. ग्रोथ को तेज़ करने के लिए, हमें ज़्यादा प्रोडक्शन करने की ज़रूरत है."

भारत में मैन्युफैक्चरिंग कमजोर

Photo: Screengrab

राहुल गांधी ने कहा कि भारत को ऐसे मजबूत और सार्थक मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाने की जरूरत है, जो बड़े पैमाने पर हाई क्वॉलिटी वाले रोजगार जेनरेट कर सकें. 

मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम 

Photo: Screengrab

इस दौरान राहुल गांधी ने बीएमडब्ल्यू वर्ल्ड में कुछ कारों के अंदर बैठकर उनके फीचर्स और तकनीक का भी जायजा लिया.

कारों का लिया जायजा

Photo: Screengrab

देखें वीडियो

Video: X/@INCIndia